DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

तुर्की से 100 फाइटर जेट खरीद सकता है सऊदी अरब, अमेरिका को बड़ा झटका, एर्दोगन की चाल से सुपरपावर पस्त

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

तुर्की से 100 फाइटर जेट खरीद सकता है सऊदी अरब, अमेरिका को बड़ा झटका, एर्दोगन की चाल से सुपरपावर पस्त

रॉयल सऊदी एयरफोर्स के कमांर प्रिंस तुर्की बिन बंदर अल सऊद ने हाल ही में तुर्की की यात्रा की थी, जहां कान लड़ाकू विमानों की खरीद के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। ये डील तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन की क्षेत्र में बढ़ते दबदबे का एक और सबूत होगी।

हाइलाइट्स

  • तुर्की से 100 स्टील्थ फाइटर खरीदने की तैयारी में सऊदी अरब
  • रॉयल एयर फोर्स कमांडर के तुर्की दौरे पर हुई सौदे पर चर्चा
  • क्षेत्र में अमेरिकी दबदबे को चुनौती दे रहे तुर्की के एर्दोगन
Kaan Fighter jet
सऊदी अरब तुर्की से फाइटर जेट खरीदने की तैयारी कर रहा है

रियाद: सऊदी अरब अपने पुराने दोस्त अमेरिका को बड़ा झटका देने जा रहा है। सऊदी किंगडम अपनी वायुसेना के लिए लिए तुर्की में विकसित किए जा रहे पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान ‘KAAN’ को खरीदने की योजना बना रहा है। सऊदी अरब बड़ी डील की तैयारी में है, जिसके लिए 100 लड़ाकू विमानों के अधिग्रहण पर विचार हो रहा है। रॉयल सऊदी एयरफोर्स के कमांर प्रिंस तुर्की बिन बंदर अल सऊद ने हाल ही में तुर्की की यात्रा की थी, जहां कान लड़ाकू विमानों की खरीद के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। ये डील तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन की क्षेत्र में बढ़ते दबदबे का एक और सबूत होगी।

यात्रा के दौरान प्रिंस तुर्की ने कई तुर्की रक्षा कंपनियों के साथ चर्चा की, जिनमें रोकेटसन, एसेलसन और KAAN लड़ाकू विमान के निर्माता तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TAI) शामिल हैं। रक्षा रिपोर्टों में बताया गया है कि इस यात्रा के दौरान प्रिंस तुर्की और सऊदी प्रतिनिधिमंडल को KAAN लड़ाकू विमान की क्षमताओं के बारे में नवीनतम जानकारी दी गई और विमान के संबंध में दोनों देशों के बीच संभावित रणनीतिक सहयोग का पता लगाया गया।

टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करेगा तुर्की

सऊदी अरब पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों को शामिल करने के लिए तेजी से काम कर रहा है। दोनों देशों के बीच संभावित डील में सऊदी अरब में पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान का टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और स्थानीय स्तर पर निर्माण होने की उम्मीद है। प्रस्तावित अधिग्रहण क्षेत्र की दो प्रमुख शक्तियों के रूप में सऊदी अरब और तुर्की के रक्षा संबंधों को मजबूत करेगा।

तुर्की और सऊदी में बढ़ती नजदीकी

तुर्की और सऊदी अरब के बीच रक्षा संबंधों में मजबूती देखी गई है। पिछले साल 18 जुलाई को सऊदी अरब ने तुर्की की बेकर टेक्नोलॉजी से निर्मित अकिंसी ड्रोन खरीदने के लिए 3 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना की घोषणा की थी। यह खरीद तुर्की का अब तक का सबसे बड़ा रक्षा अनुबंध है। 6 अगस्त को सऊदी अऱब सैन्य उद्योग ने घोषणा की कि किंगडम के लिए खरीदे जाने वाले अकिंसी ड्रोन के 70 प्रतिशत पार्ट का निर्माण घरेलू स्तर पर किया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!