GENERAL NEWS

थानाधिकारी जसरासर के साथ मारपीट करने वाले आरोपीगण गिरफ्तार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पुलिस थाना नोखा व जसरासर की प्रभावी कार्यावाही,

आरोपीगण से विस्तृत अनुसंधान व पुछताछ जारी,

अन्य आरोपीगण की तलाश जारी।

बीकानेर। राजकार्य मे बाधा डालने व थानाधिकारी जसरासर के साथ मारपीट करने के पांच आरोपीगण को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से विस्तृत अनुसंधान और पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय है कि संदीप कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर मय स्टाफ के गश्त करता हुआ पुलिस थाना जसरासर के प्रशासनिक भवन की आंवटित व कब्जेशुदा भूमि जसरासर के पास पहुंचा तो थाना हाजा की भूमि का पडोसी मूलाराम जाट अपने घरवालों के साथ थाना हाजा की आवंटित व कब्जेशुदा भूमि पर तारबंदी/बाड कर रहा था व भूमि के अन्दर लगा हुआ टेंट नीचे गिराया हुआ था। जिस पर थानाधिकारी ने उक्त लोगो को समझाईश की तो वो उन्होने थानाधिकारी व अन्य स्टाफ के साथ मारपीट की तथा सरकारी गाड़ी पर पत्थर मारकर पीछे की हैडलाईट, ब्रेक लाईट तोड़ दी वगैरा वगैरा घटना पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान मन हंसराज लूणा पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा द्वारा शुरु किया गया।

श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक रेन्ज बीकानेर व श्रीमती तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर ने प्रकरण की गंम्भीरता को देखते हुए निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री प्यारेलाल शिवरान आरपीएस जिला बीकानेर व श्री हिमांशु शर्मा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा श्री हंसराज लूणा पुनि व थानाधिकारी जसरासर मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वांछित आरोपीगण मुलाराम, रामनिवास, रेवन्तराम, बंशीलाल, व खेमीदेवी पत्नी मुलाराम को दस्तयाब कर अनुसंधान किया गया। बाद अनुसंधान उक्त आरोपीगण को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया जाकर जेल मे भिजवाया गया।

पुलिस ने आज मुलाराम पुत्र स्व. मेघाराम जाति जाट उम्र 64 साल निवासी विश्नोई बास जसरासर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर, 02. रामनिवास पुत्र मुलाराम जाति जाट उम्र 18 साल निवासी विश्नोई बास जसरासर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर,रेवन्तराम पुत्र मुलाराम जाति जाट उम्र 42 साल निवासी विश्नोई बास जसरासर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर, 04. बंशीलाल पुत्र स्व. मेघाराम जाति जाट उम्र 50 साल निवासी विश्नोई बास जसरासर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर और खेमीदेवी पत्नी मुलाराम जाति जाट उम्र 53 साल निवासी विश्नोई बास जसरासर पुलिस थाना जसरासर को गिरफ्तार करलिय है।

    FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

    About the author

    THE INTERNAL NEWS

    Add Comment

    Click here to post a comment

    error: Content is protected !!