NATIONAL NEWS

दयानंद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने गांधी पार्क व सानिवि में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। दयानंद पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैडेट्स व छात्र छात्राओं द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर गांधी पार्क व सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय के पार्क में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कर पार्क की सफाई की गई।
शाला प्राचार्य श्रीमती दीपिका सहारण ने बताया शाला के एनसीसी प्रभारी मनजीत चौधरी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के भारत रत्न सर डॉ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या पार्क में प्रतिमा के चबूतरे की सफाई की। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स व अन्य विद्यार्थियों ने पार्क में इधर-उधर जमा कचरे को इकट्ठा कर एक जगह पर रखा। इसी तरह गांधी पार्क में एनसीसी कैडेट्स ने गांधी पार्क में सफाई कार्य को अंजाम दिया।
इससे पूर्व शाला में स्वच्छ भारत अभियान पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शाला प्राचार्य दीपिका सहारण ने गांधी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश की आजादी में गांधी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। गांधी जी ने जो अहिंसा का मार्ग दिखाया आज के विश्व को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। सहारण ने कहा गांधी के विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से भी प्रेरणा लेने का आह्वान किया । इस अवसर पर शाला की छात्रा अदिति सक्सेना व ऐश्रा भट्ट ने भी गांधी व शास्त्रीजी के जीवन पर अपने विचार रखें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!