दलित युवक की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका:घर से किडनैप कर ले गए थे बदमाश, लोगों ने बॉडी नहीं उठाने दी
दलित युवक को कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया और हत्या कर दी। हत्यारों ने बॉडी के हाथ-पैर बांधकर सड़क किनारे फेंक दी। लोगों ने हत्यारों को नहीं पकड़ने तक पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। मौके पर चार थानों की पुलिस तैनात की गई है। मामला बाड़मेर के कल्याणपुर थाना इलाके का मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे की है।
पुलिस ने बताया कि मृतक 32 साल का तगाराम मेघवाल निवासी कल्याणपुर है। घरवालों की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को तगाराम बैंक से रुपए निकालकर लाया था। शाम को वगताराम पटेल और अन्य लोग उसका किडनैप कर ले गए।

मृतक तगाराम कल्याणपुर में ट्रक ड्राइविंग व चारा सप्लाई का ही काम करता था।
मंगलवार सुबह कल्याणपुर से सितली गांव जाने वाली सड़क पर शव को देखकर लोग मौके पर पहुंचे। शव पर चोट के निशान थे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नहीं उठाने दिया। पुलिस लोगों से समझाइश कर रही है। पुलिस ने बताया कि रात को युवक का किडनैप हुआ इसकी कोई सूचना नहीं दी गई थी।

ने हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। पुलिस लोगों से समझाइश कर रही है।
एफएसएल व डॉग स्क्वाॅयड की टीम मौके पर पहुंची
SP दीपक भार्गव ने बताया कि एफएसएल व डॉग स्क्वाॅयड की टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए हैं। ASP नितेश आर्य परिवार और समाज के लोगों से समझाइश कर रहे हैं। मौके पर समदड़ी, पचपदरा, मण्डली, कल्याणपुर थानों का पुलिस जाब्ता तैनात किया है।

एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉयड को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने सबूत जुटाए हैं।
मृतक ड्राइविंग करता था
जानकारी के मुताबिक युवक तगाराम कल्याणपुर में ट्रक ड्राइविंग व चारा सप्लाई का ही काम करता था। उसके घर में बुजुर्ग माता-पिता और भाई, पत्नी व 3 बच्चे हैं। युवक के भाई की मानसिक हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। ऐसे में घर में कमाने वाला वह इकलौता व्यक्ति था।
मटकी से पानी पीने पर दलित युवक को पीटा
जैसलमेर में 4 दिन पहले शॉप के बाहर रखी मटकी से पानी पीने के कारण दलित युवक की लोगों ने पिटाई कर दी। लाठी-सरिए से युवक को पीटा। युवक की पत्नी ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया। मोहनगढ़ थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि चुतरा राम पुत्र रेशमा राम मेघवाल निवासी डिग्गा ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि खेत से बाइक पर पत्नी के साथ डिग्गा गांव आ रहा था। गांव में ही एक दुकान पर सामान लेने के लिए रुका था। सामान लेने के बाद दुकान के बाहर रखी मटकी से पानी पी लिया। इस पर दुकान पर खड़े 20 साल के जितेंद्र सिंह, 22 के चतुर सिंह, 21 साल के तनेराव सिंह, 21 साल के देवी सिंह सहित एक नाबालिग ने जातिसूचक शब्द बोलते हुए हमला कर दिया।

Add Comment