*दिल्ली से जयपुर आ रही ट्रेन में बीकानेरवासी यात्री एक किलो सोने की स्मगलिंग करता गिरफ्तार*
REPORT BY SAHIL PATHAN
बीकानेर।राजस्व आसूचना निदेशालय के अधिकारियों ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को दिल्ली से जयपुर आये एक यात्री को एक किलोग्राम वजन के सोने के छह बिस्कुट के साथ पकड़ा।निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि बरामद सोने की कीमत 52 लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि मुखबीर की सूचना पर दिल्ली से जयपुर आये यात्री को हिरासत में लेकर जांच करने पर उसके पास से एक किलोग्राम सोने के छह बिस्कुट बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ से पता चला कि म्यांमार से तस्करी का सोना लाया जाता है ।
सूत्रों के अनुसार पकड़े गए सोने की कीमत करीब 53 लाख, कल देर शाम दिल्ली से जयपुर आ रही ट्रेन में यह कार्रवाई की गई। DRI ने इस यात्री से सोने के 6 बिस्किट बरामद किए हैं , आरोपी ने प्राइवेट पार्ट में छिपा रखे थे सोने के ये बिस्किट। बाद में चिकित्सीय मदद से निकाले गए करीब 1 किलो वजनी सोने के ये बिस्किट।
गिरफ्तार आरोपी बीकानेर का निवासी है उसने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह यह सोना गुवाहाटी से लेकर आया था।आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Add Comment