दिव्याँग बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव तत्पर रहेंगे:- रेणु गुजरानी



बीकानेर,25मार्च 2023: गोपेश्वर बस्ती,गंगाशहर स्थित पी.एन.पैलेस में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में आज महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केन्द्र नें दिव्याँग सेवा संस्थान के 54 विद्यार्थियों को गोद लेकर उनके सर्वांगीण विकास का बीङा उठाकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है ।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केन्द्र की ओर से रेणु गुजरानी एवँ उनकी टीम डा.आशु मलिक, नंदिनी छलानी,चारू नाहटा सरिता जी बोथरा, रंजना सुराना, शालिनी कांकरिया, सारिका पारख, मंजु नोलखा, प्रेम नोलखा, मंजू बोथरा, संतोष नाहटा, श्रुति बोथरा, मनीषा डागा, , जया सेठिया, मीरा बाठिया, सुमन बोथरा नें दिव्याँग सेवा संस्थान को रू 321000/- तीन लाख इक्कीस हजार रुपये का चैक सुपुर्द किया। बच्चो में सॉफ्ट ड्रिंक का वितरण रेणु गुजरानी की तरफ से किया गया।
अपने संबोधन में रेणु गुजरानी नें दिव्याँग सेवा संस्थान द्वारा दिव्याँग बालक बालिकाओं के शिक्षण प्रशिक्षण कार्य एवँ उनके हुनर निखार हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे भगवान महावीर के बताये रास्ते पर चलते हुए मानव कल्याण कार्य में सहयोग करते रहेंगे।
मुख्य अतिथि मोहन सुराणा नें अपने उद्बोधन में कहा कि नवरात्रि एवँ गणगौर के पावन अवसर पर मातृ शक्ति द्वारा महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केन्द्र के माध्यम से दिव्याँग बच्चों को गोद लेकर पुनीत कार्य किया है,इसके लिए रेणु गुजरानी एवँ उनकी समस्त टीम बधाई की पात्र है।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद सुमन छाजेङ नें कहा कि दिव्याँग बच्चों नें शिक्षा के साथ साथ क्राफ्ट, मेंहँदी कला, चित्रकला इत्यादि के क्षैत्र में अपनी कुशलता का परिचय देते हुए साबित किया है कि अवसर और प्रशिक्षण दिया जाए तो वे अन्य बच्चों से कम नहीं है। इस अवसर पर भामाशाह मोडाराम भारी, युनूस अली,गणेश सुथार,राजपाल अहलावत,पूर्व पार्षद सरला परिहार, राजेश सांखला, पार्वती सांखला, रामकिशन मुड़, रामस्वरूप मुड़, यूनस अली, अम्बाराम इंखिया, सहित बङी संख्या में लोग शामिल हुए।
दिव्याँग सेवा संस्थान के संस्थापक, सचिव जेठाराम नें महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केन्द्र की सभी सहयोगी महिला सदस्यों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किये। व महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केन्द्र तथा कार्यक्रम में पधारे सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन सोनू त्रिपाठी द्वारा किया गया।

Add Comment