देश में बदलेगा टोल कलेक्शन सिस्टम !
गुजरने वाला है फास्टैग का भी जमाना, GPS ट्रैकिंग के जरिए वसूला जाएगा टोल, भारत में प्रयोग शुरू, 1.37 लाख वाहन ट्रायल में शामिल, कई यूरोपीय देशों में सफल हो चुका में प्रयोग, इसे लागू करने के बाद देशभर से हट जाएंगे टोल प्लाजा, हालांकि इसके लिए परिवहन नीति में भी बदलाव करना है जरूरी, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी कह चुके सदन में, ‘3 माह के भीतर 60 किमी से कम दूरी पर बने टोल प्लाजा हटेंगे
Add Comment