NATIONAL NEWS

धरणीधर जनता क्लीनिक के लिए भामाशाह ने भेंट की आवश्यक सामग्री

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 3 दिसंबर। धरणीधर जनता क्लीनिक के लिए भामाशाह मनोज पुरोहित और उनके परिवार द्वारा फ्रीज, बेड, नेबुलाइजर, बीपी जांच मशीन सहित अन्य आवश्यक सामग्री भेंट की गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार अहमद मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भामाशाह परिवार द्वारा दिया गया सहयोग महत्वपूर्ण है। इससे मरीजों एवं उनके परिजनों को और अधिक लाभ मिलेगा। साथ ही दूसरों को प्रेरणा मिलेगी।
धरणीधर टीम के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा जनता क्लिनिक के लिए सीबीसी मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी। डॉ.अपूर्वा दरगड ने जनता क्लिनिक की ओपीडी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां प्रतिदिन औसतन 100 मरीज इलाज के लिए आने लगे हैं। इस अवसर पर दुर्गा शंकर आचार्य, आनंद जोशी आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्थापित शहरी परकोटे के पहले जनता क्लिनिक का उद्घाटन गत दिनों शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने किया था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!