बीकानेर। नई पीढ़ी को संस्कारित करने एवं धर्म तथा अध्यात्म की जानकारी से परिचित करवाने हेतु आरएमसी संस्थान एवं पुष्टिकर युवको द्वारा संध्या शिविर का आयोजन किया जाएगा।
टिंकू महाराज ने बताया कि यह आयोजन पूना महाराज की कोटड़ी में 9 जून से 16 जून तक पं आचार्य सोमदत्त जी ( MA संस्कृत एवं शिक्षा शास्त्री) के सानिध्य में आयोजित होगा।
शिविर की जानकारी एवम रजिस्ट्रेशन के लिए शिव राधे 9166664453, डॉ मदन पुरोहित संस्कृत शिक्षा शास्त्री 9667232736 तथा समाज सेवी गौरी शंकर व्यास 9460453320 से संपर्क किया जा सकता है।
Add Comment