बीकानेर।ग्रीन वैली फार्म हाउस में 31 दिसंबर को शाम 7 बजे से नव वर्ष की पार्टी बीकानेर आगाज़ आयोजित की जाएगी। इस पार्टी के डीजे और फायरवर्क्स पार्टनर डीजे तोमर हैं इसमें लाइव म्यूजिक, डीजे पार्टी, स्वादिष्ट व्यंजन, बोनफायर, मॉकटेल्स, केक कटिंग तथा आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा। पार्टी में सुमित आनंद द्वारा लाइव सिंगिंग और डीजे तोमर द्वारा डीजे पार्टी की जाएगी। साथ ही एंकर द्वारा गेम्स तथा अन्य एक्टिविटीज भी करवाई जायेगी। इसमें महिलाओं,कपल तथा फैमिली के लिए एंट्री फीस रखी गई है।इच्छुक जन +91 6377610066, +91 9829217249 नंबरो पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Add Comment