बीकानेर, 29 मार्च. सुदर्शना नगर सोमेश्वर महादेव मंदिर से शुक्रवार को हिंदू नव वर्ष की शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। यह यात्रा भगवा झंडा दिखा कर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास के द्वारा प्रारंभ की गई। इस अवसर पर रैली संयोजक नरेंद्र शर्मा, विजय सिंह राठौड़, अरुण सोलंकी, जितेंद्र नैय्यर, सोमेश शर्मा, मनोज शर्मा, सुब्रत पांडे और पंडित घनश्याम भोजक ने रैली का आयोजन किया। इस अवसर पर जगह जय श्री राम के नारे लगेऔर जगह जगह रैली का स्वागत किया गया। सुदर्शना नगर नगर में जगह जगह रैली का स्वागत किया गया। इस अवसर पर भरत गुलवानी , डीडी गुप्ता , लब राठौड़, ओम प्रकाश झांब हरि स्वामी, पवन मोदी, पार्षद जामनलाल गजरा, सरिता स्वामी ,मनका सारस्वत, वंदना गुप्ता नरेंद्र कुमार शर्मा उपेंदर नैयर सुशील वाधवा मत ज्योति विजय वर्गीय नीतू सोलंकी अमृत वीणा यादव मदन कपूर धनेश बाला चांदनी पांडे पायल पांडे ललित गॉड सतीश मिढ़ा लवीना मारु राजीव मित्तल के के शुक्ला भावेश राठौर हरीश स्वामी
रेली का स्वागत गणेश वाटिका बगैर सिंह पार्क सती माता मंदिर साईनाथ मंदिर फूलों की वर्षा हो जलपान के साथ किया गया। इस रैली में महिला मोर्चा ने बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समापन नागणेची मंदिर में आकर के आतिशबाजी के साथ किया गया।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शोभायात्रा निकाली गई

Add Comment