NATIONAL NEWS

नशा मुक्ति अभियान अंकुश होगा बुधवार को

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


नशा मुक्ति अभियान अंकुशबुधवार को होगा
बाफना स्कूल में हजारों बच्चों की उपस्थिति में अभियान की शुरुआत करेंगे महा निरीक्षक पुलिस बीकानेर

बीकानेर, 16 दिसंबर 2024
बीकानेर पुलिस रेंज और नंदलाल जोशी चैरिटेबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की शुरुआत बुधवार को गंगा शहर स्थित सेठ तोलाराम बाफना स्कूल में होगी समारोह के मुख्य अतिथि महान निरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज ओमप्रकाश पासवान अभियान की विधिवत शुरुआत करेंगे जाएगी। इस अभियान के तहत 50,000 से अधिक विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

सोमवार को इस अभियान के डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भी बटन दबाकर विमोचन किया गया। यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म बच्चों को दिखाई जाएगी जिसमें नशे से बचने के महत्वपूर्ण बांधों को शामिल किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश ने कहा, “विद्यार्थियों के साथ इस तरह का अभियान समाज में एक सकारात्मक संदेश देगा। यह पहल युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ाने और स्वस्थ समाज के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
इस अभियान को समाज के लिए महत्वपूर्ण कारक बताते हुए नरसी ग्रुप आफ कंपनी के अध्यक्ष नरसी गुलरिया ने कहा कि यह हम सब का दायित्व है कि हम सभी मिलकर हर संभव प्रयास करें और इस जहर को आगे फेलने नहीं दे क्योंकि यह समाज में रहने वाले प्रत्येक वर्ग के लिए घातक है उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज के माध्यम से किया जाने वाला यह प्रयास निश्चित रूप से परिणाम लाएगा, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष सोनी ने कहा कि युवा वर्ग इस अभियान को सफल बनाने में दमदार भूमिका निभा सकता है इसलिए युवाओं को साथ जोड़कर इसमें निश्चित रूप से सफलता प्राप्त की जा सकेगी नशा हटेगा तो समाज प्रगति करेगा

अभियान के संयोजक ज्योति प्रकाश रंग ने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों से विद्यार्थियों को अवगत कराना और उनकी ऊर्जा को समाजहित में उपयोग करना है। सह-संयोजक श्री अनिल जोशी ने कहा कि यह अभियान न केवल बच्चों बल्कि उनके परिवार और समुदाय को भी प्रेरित करेगा।

नंदलाल जोशी चैरिटेबल फाउंडेशन और बीकानेर पुलिस रेंज,नरसी ग्रुप आफ कंपनीज ,बीकानेर क्रिएशन के इस संयुक्त प्रयास से बीकानेर क्षेत्र में नशा मुक्त समाज की दिशा में बड़ा बदलाव लाने की उम्मीद है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!