GENERAL NEWS

निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर शर्बत एवं ठंडे जल की निशुल्क सेवा : अध्यक्ष – नरेश खत्री (छाबड़ा) भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई ने निर्जला एकादशी के पर्व पर शर्बत एवं ठंडे जल की निशुल्क सेवा दी ।

बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री ( छाबड़ा ) ने बताया कि पदमपुराण के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष में निर्जला एकादशी व्रत किया जाता है, जिसको करने से सभी एकादशियों का फल प्राप्त हो जाता है। इसी अवसर पर शर्बत एवं ठंडे जल की सेवा करने से देने से मन को परम शांति मिलती है ।
वित्त सचिव एवं समाजसेवी रवि शंकर रंगा और उपाध्यक्ष ओमप्रकाश डूडी के अनुसार वे हर साल इसी तरह निर्जला एकादशी पर किसी न किसी प्रकार से मानव मात्र की सेवा कर “नर सेवा ही नारायण सेवा” को चरितार्थ कर आत्मिक शांति प्राप्त करते हैं
संरक्षक एवं संपर्क सचिव किशन चावला और सह सचिव प्रेम नारायण तिवाड़ी के अनुसार निर्जला एकादशी पर आज सुबह से ही माखन भोज के पास, पूगल रोड पर भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई आमजन की सेवा में उपस्थित रही है और आगे भी इसी तरह के सेवा कार्य में अग्रणी रहेगी ।
मातृशक्ति के रूप में महिला संयोजिका ज्योति शर्मा, समाजसेवी चंचल सांखला, जसोदा भाटी ने भी अपनी इस भीषण गर्मी में भरपूर सेवाएं दी ।
बीकाणा इकाई के सदस्यों के रूप में डायरेक्टर अमरजीत जी, समाजसेवी रामदयाल भाटी, समाजसेवी हरीश कपूर, जगबीर शर्मा, धर्मेंद्र अरोड़ा, सुप्रसिद्ध गायक महेश वर्मा, हरीश भाटी, समाजसेवी राजकुमार भाटिया एवं दीपांशु भाटी ने चिलमिलती धूप में लगातार सेवाएं दी जिससे फलस्वरुप यह कार्यक्रम सफल हो सका ।
बाल उम्र में ही अपनी सेवाएं देने का जज्बा लेकर कोमलदीप, गौरीशंकर डूडी, राधिका डूडी और उत्तम डूडी उपस्थित रहे जिन्होंने अपनी कम उम्र में ही अपने बड़ों को देखते हुए भीषण गर्मी में सेवाएं दी, जो की काफी सराहनीय और प्रेरणादाई है ।

स्थानीय निवासियों ने भी जमकर हिस्सा लिया जिसमें लाल जी, सुरेंद्र, नंदकिशोर राव, लालचंद कुम्हार, विक्रम राव, प्रेम राव व विनोद राव आदि उपस्थित रहे ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!