पंखे पर लटका मिला डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा स्टूडेंट:किचन की खिड़की तोड़कर घुसी पुलिस, नए साल पर परिवार के साथ गया था घूमने

उदयपुर में बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) के स्टूडेंट ने शनिवार को सुसाइड कर लिया। वह कमरे में पंखे पर लटका मिला। स्टूडेंट किराए के कमरे में रहता था। उसके पिता लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। जब मकान मालिक ने खिड़की से कमरे में देखा तो पंखे से बंधी रस्सी पर लटका मिला था।
स्टूडेंट उदयपुर के गोगुंदा में पढ़ाई करता था और बारां जिले के केलवाड़ा का रहने वाला था। गोगुंदा थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं टूटा। इसके बाद पुलिस किचन की खिड़की को तोड़कर अंदर घुसी और शव को नीचे उतारा। सुसाइड के कारण का पता नहीं चला है।

युवक BAMS का स्टूडेंट था।
थानाधिकारी ने बताया कि स्टूडेंट हिमांशु पुत्र ओमप्रकाश राठौर था। गोगुंदा में सरिया देवी मंदिर के पास दयालाल प्रजापत के मकान में दो महीने से किराए पर रह रहा था और आयुर्वेद कॉलेज में पढ़ रहा था।
मकान मालिक ने बताया कि शनिवार सुबह हिमांशु के पिता ने उन्हें कॉल कर हिमांशु को उठाने को कहा। दयालाल और उनके घरवालों ने हिमांशु के कमरे के दरवाजे को खटखटाया, लेकिन अंदर से आवाज नहीं आई। इसके बाद वेंटिलेशन से कमरे में देखा तो हिमांशु पंखे से बंधी रस्सी पर लटका दिखा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्टूडेंट के पिता से मोबाइल पर बात की। इसके बाद शव को नीचे उतारा। शव को गोगुंदा हॉस्पिटल ले जाया गया है। आयुर्वेद कॉलेज का स्टाफ भी मौके पर पहुंचा था।

इस किचन की खिड़की को तोड़कर पुलिस अंदर गई।
नए साल पर गए थे माउंट आबू घूमने
नए साल पर हिमांशु के परिजन नई गाड़ी लेकर गोगुंदा आए थे। वे हिमांशु को साथ लेकर माउंट आबू और अन्य स्थानों पर घूमने भी गए थे। हिमांशु साल 2022-23 से इस कॉलेज में बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा था। पहले वह कॉलेज के हॉस्टल में रह रहा था। इसके बाद गोगुंदा कस्बे में चौगान के समीप एक मकान में किराए पर रहा और इसके बाद सरिया देवी मंदिर के पास मकान में आया था।
Add Comment