NATIONAL NEWS

पत्नी को मायके से बुलाने के लिए उस्तरा-चाकू से काटा:चाकू गर्म कर शरीर पर दागे, 100 कट लगाए

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*पत्नी को मायके से बुलाने के लिए उस्तरा-चाकू से काटा:चाकू गर्म कर शरीर पर दागे, 100 कट लगाए*

अलवर में एक पति ने पत्नी को पीहर से बुलाने के लिए सारी हदें पार कर दी। पत्नी मनाने पर भी नहीं आई तो पूरे शरीर में उस्तरा और ब्लेड से कट लगा दिए। इतना ही नहीं खुद को गर्म चाकूओं से भी दागा। इसके बाद बेहोश हो गया। दो दिन बाद होश आया तो युवक ने सारी कहानी बताई। उसने बताया कि यह सब कुछ करने से पहले नशे की गोलियां भी खाई थी। इससे पहले यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि युवक पर किसी ने हमला कर दिया। मामला जिले के टपूकड़ा थाना के छापर गांव का है। मोहम्मद कैफ(22) की तीन साल पहले सरजीना(20) से हुई थी। उसका पीहर तीन किलोमीटर दूर नाहरपुर में है। 15 दिन पहले दोनों के बीच कमाई और खर्चे को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सरजीना पीहर चली गई। इस बीच वह बार-बार पत्नी को मनाने लगा और दोबारा लौट आने की भी बात कही। लेकिन, पत्नी नहीं मानी। सरजीना के घरवालों ने भी जब उसे नहीं भेजा तो 14 मई की रात मोहम्मत कैफ ने एक साथ नशे की 7 गोलियां खा ली। इसके बाद एक के बाद एक खुद के शरीर पर कट लगा दिए।

*दो दिन बाद आया होश*
मोहम्मद कैफ टपूकड़ा के एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है। वहीं से वह नशे की गोलियां लेकर आया था। इसके बाद घर में ब्लेड से खुद के शरीर पर चीरे लगाए। मोहम्मद कैफ ने करीब 100 कट अपने शरीर पर लगाए। इतना ही नहीं गर्म चाकू से शरीर को दागा भी। इसके बाद युवक घर की छत से पड़ोसी की छत पर आया। वहां से नीचे आया। इसके बाद छापर स्टैंड पर आ गया। यहां उसे सड़क पर ही नींद आ गई। स्थानीय लोगों ने घायल हालत में युवक को देखा तो टपूकड़ा सीएचसी ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। 15 मई को उसे अलवर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था। सोमवार को जब उसे होश आया तो सारी कहानी सामने आई।

पत्नी को बुलाने के लिए रचा घटनाक्रम
डीएसपी प्रेम बहादुर ने बताया कि युवक ने खुद ने अपने शरीर काे ब्लेड व चाकू से काटा है। पत्नी घर से चली गई थी। वह उसे बुलाना चाहता था। जब पत्नी के घरवालों ने नहीं भेजा तो उसे बुलाने का यह तरीका अपनाया है। युवक बहुत शातिर है। पुलिस ने बताया कि वह पहले भी इस तरह की एक घटना को अंजाम दे चुका है। कुछ महीने पहले उसने दुकान से रुपए चुरा लिए। इस घटना का पता नहीं चले इसके लिए नई अफवाह फैला दी कि छापर स्टैंड पर बम ब्लास्ट हो सकता है। इस मामले में भी पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया था।

*सात बहन-भाई*
पुलिस ने बताया कि युवक सात बहन-भाई हैं। मोहम्मद कैफ और सरजीना के एक 1 साल की बेटी है। जिस हालात में मोहम्द कैफ मिला था यह लगा था कि युवक की किसी ने पिटाई की है। क्योंकि शरीर पर कई जगह ब्लेड व चाकू से कट के निशान थे। होश में आने के बाद सच्चाई सामने आई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!