NATIONAL NEWS

पर्वतारोही बिस्सा परिवार को प्रदान किया गया ब्रिगेडियर ज्ञान सिंह नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2024

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


नई दिल्ली/बीकानेर। नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन नई दिल्ली की साधारण सभा बैठक में बीकानेर के पर्वतारोही बिस्सा परिवार को ब्रिगेडियर ज्ञान सिंह नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया । संस्थान के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि एवरेस्ट बेस कैंप पर तीन पीढियां के एक साथ पहुंचने वाले बिस्सा परिवार को यह सम्मान यूथ हॉस्टल एसोसिएशन परिसर में आयोजित वार्षिक साधारण सभा में से.नि. ले. जनरल रमन धवन AVSM, VSM व से.नि. विंग कमांडर के के वर्मा ने प्रदान किया गया । उल्लेखनीय है कि पर्वतारोही मगन बिस्सा परिवार की तीन पीढ़ी के सदस्य जिनमें पत्नी डॉ. सुषमा बिस्सा, पुत्र रोहिताश्व बिस्सा व ओजस्वी बिस्सा, पुत्रवधू अनामिका व्यास बिस्सा और 19 माह की पौत्री आरोही बिस्सा पद यात्रा पूरी कर 23 मई एवरेस्ट बेस कैंप पहुंच कर इतिहास बनाया था ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!