पहले जेवरात बनवाए, फिर हनी ट्रेप किया:पहले उधारी करती हैं, फिर पेमेंट के लिए घर बुलाकर अर्द्धनग्न फोटो से हनीट्रेप, तीन गिरफ्तार
बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर में हनीट्रेप करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफ़ाश कर दिया है। यहां रहने वाली एक महिला पहले सोने-चांदी के जेवर उधार बनाती है और बाद में भुगतान के लिए अपने घर बुलाकर जबरन अर्द्धनग्न फोटो खिंचवाकर ब्लैकमेल करती है। ऐसे ही आरोप के साथ पुलिस ने महिला और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मुक्ताप्रसाद नगर थाना प्रभारी सुरेश जाट ने बताया कि शुक्रवार को ही एक युवक ने इस आशय की शिकायत करते हुए मामला दर्ज कराया था और शनिवार को इस गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया। सोने चांदी के आभूषण बनाने वाले एक युवक दीन दयाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि फूसी देवी नामक महिला ने उससे सोने चांदी का काम करवाया। बाद में उसे भुगतान के लिए अपने घर बुलाया। वहां पहले से उपस्थित ओमप्रकाश सोनी, जीतू सुथार और पृथ्वीदान चारण ने उसके साथ जबरदस्ती की और कपड़े उतार दिए। उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर बदनाम करने की चेतावनी दी। उससे दो लाख रुपए ले लिए और बकाया रुपए भी नहीं दिए। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर फूसी देवी नायक, ओम प्रकाश सोनी, जितेंद्र उर्फ जीतू सुथार और पृथ्वी दान चारण को गिरफ्तार कर लिया। चारों को अब जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
इस कार्रवाई में मुक्ता प्रसाद थाने में प्रशिक्षण ले रहे आईपीएस अधिकारी आदित्य काकड़े और थानाधिकारी सुरेश जाट की विशेष भूमिका रही। इसके साथ ही उप निरीक्षण रेणुबाला, हेड कांस्टेबल रोहिताश भारी, सवाई सिंह, छगनलाल और संजय की मुख्य भूमिका रही।
Add Comment