
पांचू।पंचायत समिति पांचू में प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत उपखण्ड अधिकारी स्वाति गुप्ता, तहसीलदार सिद्धार्थ पुनुस्वामी एवं विकास अधिकारी बिनेश धायल द्वारा महिला अधिकारिता विभाग एवं बाल विकास परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें बच्चियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा केक कटवाया गया । कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ शपथ दिलाई गयी। इसी के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग एवं महावीर इन्टरनेशनल वीरा केन्द्र, नोखा के महिला सशक्तिकरण के राष्ट्रीय प्रोजेक्टी गरिमा प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं को महावारी स्वच्छता की जानकारी दी गई।
इसी के साथ चुप्पी तोड़ो और खुलकर बोलो अभियान के अन्तर्गत निः शुल्क सैनेटरी नैपकिन वितरित किये गए। महिला एवं बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षक वंदना तोमर एवं वीणा खत्री द्वारा विभागीय योजनाओ की जानकारी देते हुए महिला सशक्तिकरण और शिक्षा को आवश्यक बताया गया। उपखण्ड अधिकारी द्वारा महिलाओं को घूंघट मुक्त राजस्थान की ओर कदम बढ़ाने हेतु महिलाओं को समझाया गया। महिला अधिकारी विभाग की पर्यवेक्षक रश्मि व्यास द्वारा सामाजिक कुरीतियों से मुक्त होकर महावारी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया गया।











Add Comment