DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

पाकिस्तान का दावा, TTP और तालिबान के हमले को किया नाकाम, 15 आतंकियों को किया ढेर

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पाकिस्तान का दावा, TTP और तालिबान के हमले को किया नाकाम, 15 आतंकियों को किया ढेर

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कुर्रम और उत्तरी वजीरिस्तान में अफगान तालिबान के सहयोग से 20-25 आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और जवाबी कार्रवाई में 15 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से अपनी जमीन आतंकी गतिविधियों के लिए उपयोग न होने देने की अपील की है।

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की ओर से हमला किया गया
  • इस हमले में 15 से ज्यादा आतंकी मारे गए
  • दावे के मुताबिक अफगान तालिबान के लड़ाके भी मारे गए
pakistan ttp
पाकिस्तान सेना पर हमला हुआ है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान पर अफगानिस्तान तालिबान की ओर से हमला किया गया है। इस बीच पाकिस्तानी सेना ने कहा कि उसने कुर्रम और उत्तरी वजीरिस्तान में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया है और आतंकियों के सीमा पार हमले का निर्णायक रूप से जवाब दिया। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना से जुड़े सूत्रों ने कहा कि अफगान तालिबान के सहयोग से 20-25 टीटीपी आतंकियों के समूह ने आज सुबह पाकिस्तानी चौकियों पर भारी हथियारों के जरिए बिना किसी उकसावे के हमला किया।

दावे के मुताबिक पाकिस्तानी बलों ने तेज और प्रभावी प्रतिक्रिया देते हुए न केवल घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया बल्कि जवाबी कार्रवाई में कड़ा प्रहार भी किया। कथित तौर पर इस कार्रवाई में 15 से ज्यादा आतंकी मारे गए। मरने वालों में अफगान तालिबान के सदस्य भी शामिल हैं। इस अभियान ने अफगान तालिबान को सीमा पर छह चौकियां छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा।

पाकिस्तान में आतंकी हमले बढ़े

रिपोर्ट के मुताबिक अफगान पक्ष को गंभीर नुकसान हुआ। संघर्ष के बावजूद, पाकिस्तान के सुरक्षा बलों को किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। जबकि केवल तीन सैनिक घायल हुए। यह घटनाक्रम तब हुआ है जब अफगान तालिबान-नेतृत्व वाली अंतरिम प्रशासन के काबुल में सत्ता संभालने के बाद से पाकिस्तान में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है।

अफगानिस्तान से सटे खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के प्रांतों में विशेष रूप से पाकिस्तानी सेना के खिलाफ आतंकी हमले बढ़े हैं। पाकिस्तान ने बार-बार अफगानिस्तान से कहा है कि वह अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंक के लिए न होने दे।

अफगानिस्तान ने किया हमला

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसके बलों ने पिछले हफ्ते देश पर हुए घातक हवाई हमलों के जवाब में पाकिस्तान के अंदर कई स्थानों पर हमले किये। पाकिस्तान ने गत मंगलवार को अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में एक प्रशिक्षण केंद्र को नष्ट करने और विद्रोहियों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया था। पाकिस्तान के हवाई हमलों में कई लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे।

तालिबान के रक्षा मंत्रालय की ओर से शनिवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट की गई टिप्पणियों में कहा गया कि उसकी सेनाओं ने पाकिस्तान के उन स्थानों को निशाना बनाया, जिन्हें अफगानिस्तान पर हमलों की योजना और समन्वय से जुड़े तत्वों एवं उनके समर्थकों के लिए ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!