NATIONAL NEWS

पाकिस्तान को विराट ने हरा दिया:53 बॉल में 82 रन, हार्दिक के साथ 113 रन की साझेदारी, आखिरी ओवर में सिक्स; सब पलट दिया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पाकिस्तान को विराट ने हरा दिया:53 बॉल में 82 रन, हार्दिक के साथ 113 रन की साझेदारी, आखिरी ओवर में सिक्स; सब पलट दिया

भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 सबसे बड़ा मैच जीत लिया। पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने 82 रन की नाबाद पारी खेली। 31 रन पर 4 विकेट खो चुकी इंडिया को संभाला। हार्दिक के साथ 113 की पार्टनरशिप की। आखिरी ओवर में जब 16 रन चाहिए थे, तब कोहली ने ही नो बॉल पर सिक्स लगाकर टीम को जीत की ओर मोड़ा। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आखिरी ओवर का रोमांच, जब 16 रन चाहिए थे…

19.1: नवाज की पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या आउट हो गए।

19.2: दिनेश कार्तिक बैटिंग के लिए आए और उन्होंने एक रन बनाया। स्ट्राइक कोहली के पास आ गई।

19.3: नवाज ने कोहली को गेंद फेंकी और उन्होंने शॉट के बाद एक रन को दो रन में बदल दिया।

19.4: नवाज ने गेंद फेंकी और कोहली ने डीप स्क्वायर लेग में सिक्स मार दिया। कमर से ऊपर होने की वजह से गेंद नो बॉल हो गई।

19.4: इसके बाद नवाज ने फिर एक वाइड बॉल फेंक दी और फ्री हिट बरकार रही।

19.4: कोहली बोल्ड हो गए, लेकिन फ्री हिट होने की वजह से वो आउट नहीं हुए। दौड़कर 3 रन और बटोर लिए।

19.5: दिनेश कार्तिक स्वीप खेलने के प्रयास में स्टंप हो गए।

19.6: नवाज ने वाइड बॉल डाली और स्कोर बराबर हो गया।

19.6: अश्विन स्ट्राइक पर थे और उन्होंने नवाज की गेंद को मिड ऑफ पर खेलकर मैच जिता दिया।

टीम इंडिया की जीत के टॉप-5 फैक्टर: पाकिस्तान के ट्रंप कार्ड को ध्वस्त किया

78 गेंदों पर 113 रनों की पार्टनरशिप कोहली और हार्दिक के बीच हुई।

जय हे…जय हे…गाते भावुक हुए रोहित: राष्ट्रगान के दौरान आंखें बंद कर इमोशंस काबू किए

मेलबर्न स्टेडियम में रविवार को राष्ट्रगान के दौरान रोहित शर्मा भावुक हो गए। जय हे…जय हे… गाते हुए अपने इमोशन को काबू किया और आंखें बंद कर खुद को रोका। इस इमोश्नल मोमेंट के फोटोज वायरल हो रहे हैं। इनमें रोहित को आंखें बंद करते हुए देखा जा सकता है।

2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनर्स केएल राहुल और रोहित शर्मा फ्लॉप रहे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने राहुल को 4 रन पर पैवेलिनय भेजा। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 0 रन पर आउट होने वाले कप्तान रोहित शर्मा भी फ्लॉप रहे। वे 4 रन बनाकर हारिस रउफ का शिकार हुए। सूर्या कुमार यादव से टीम इंडिया को बहुत उम्मीद थी। उनको अच्छी शुरुआत भी मिली, लेकिन 10 बॉल में 15 रन बनाने के बाद वह हारिस रउफ की बॉल पर आउट हो गए।

पाकिस्तान को इफ्तिखार-मसूद ने संभाला

पाकिस्तान की ओर से इफ्तिखार अहमद ने 51 रन की पारी खेली। शान मसूद ने भी 52 रन बनाए। इन्हीं दोनों ने ओपनर्स को जल्दी खो चुकी पाकिस्तानी टीम को संभाला। 50 रन की साझेदारी भी की। इफ्तिखार को किस्मत का साथ भी मिला था। शमी की गेंद पर उनका एक मुश्किल कैच अश्विन से छूट गया था। पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

ये थीं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- 
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!