DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

पाकिस्तान को सूचना भेजने वाले जवान सहित दो गिरफ्तार:2012 से जा रहा है पाकिस्तान, आईएसआई एजेंसी से ली थी ट्रेनिंग

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पाकिस्तान को सूचना भेजने वाले जवान सहित दो गिरफ्तार:2012 से जा रहा है पाकिस्तान, आईएसआई एजेंसी से ली थी ट्रेनिंग

होमगार्ड सहित दो जने गिरफ्तार।

राजस्थान की सुरक्षा एजेंसियों ने बाड़मेर से 4 संदिग्ध लोगों को पकड़ कर जयपुर ले गई थी। इस पर पूछताछ के बाद एजेंसी ने बॉर्डर होमगार्ड के जवान सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। यह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी कर रहे थे। इसमें एक जासूस आईएसआई के बुलावे पर कई बार पाकिस्तान भी गया और भारत की गोपनीय व सामाजिक सूचनाएं दीं। वहीं, दूसरा आरोपी जवान तेल उत्पादन क्षेत्र एमपीटी में तैनात था। जिसे पाकिस्तान आईएसआई एजेंट युवती ने जवान को हनीट्रेप व रुपए के लालच में फंसाकर गोपनीय सूचनाएं ली थी।

राजस्थान की सुरक्षा एजेंसी सीआईडी इंटेलिजेंस पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की ओर से राजस्थान में की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर निगरानी कर रही थी। इस दौरान बाड़मेर जिले में शिव लंगों की ढाणी धारवी कला गांव निवासी रतन खान (52) और चिमाणियों की ढाणी शोभाला जेतमाल गांव निवासी पारूराम को सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से निरंतर संपर्क में होने की जानकारी मिली। इस पर सीआईडी इंटेलीजेंस जयपुर द्वारा उक्त व्यक्तियों की एक्टिविटी पर निरंतर निगरानी रखी गई। संदिग्धों को जासूसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।

2012 से आरोपी जा रहा है पाकिस्तान

राजस्थान पुलिस इंटेलीजेंस पुलिस के मुताबिक रतन खान (52) पुत्र जीवरे खान साल 2012 से लगातार पाकिस्तान में रह रहे अपने रिश्तेदारों से मिलने के बहाने पाकिस्तान जाता रहता है। पाकिस्तान जाने के दौरान पाकिस्तानी आईएसआई एजेंसियों के संपर्क में रहकर सीमावर्ती इलाकों के गोपनीय सूचनाएं अपने मोबाइल फोन से तैयार कर सोशल मीडिया के माध्यम से भेजने की ट्रेनिंग ली थी। पाकिस्तान में ट्रेनिंग के बाद भारत आने के बाद रुपए के लालच में पाक हैंडलर के चाहे जाने पर प्रतिबंधित सीमावर्ती इलाके की फोटो, वीडियो और लोकेशन सहित गोपनीय सूचनाएं पाक हैंडलर को अपने मोबाइल फोन से तैयार कर वॉट्सऐप से भेजता था। आरोपी पाकिस्तानी हैंडलर से लगातार संपर्क में था। 20 से ज्यादा बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है।

होमगार्ड का जवान फंसा हनीट्रैप में

बॉर्डर होमगार्ड में गार्डमैन के पद पर कार्यरत पारूराम नागाणा कवास ( बाड़मेर) स्थित मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला हैंडलर के जाल में फंस गया। इस दौरान टर्मिनल व उसके आसपास स्थित अन्य प्रतिबंधित इलाके के फोटो, वीडियो एवं लोकेशन आदि महत्वपूर्ण व गोपनीय सूचना भेज रहा था। महिला हैंडलर के संपर्क में रहते हुए हनीट्रैप व रुपए के लालच में आकर अपने मोबाइल फोन से तैयार कर सोशला मीडिया के माध्यम से उपलब्ध करवा रहा था। इसके एवज में पारूराम को कई बार पाक हैंडलर द्वारा पैसे का भुगतान भी किया गया।

अलग-अलग मामले दर्ज कर दोनों गिरफ्तार

एजेंसी ने दोनों ही आरोपियों से की गई पूछताछ एवं तकनीकी जांच से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर स्थानीय एजेंट के तौर पर कार्य कर रहे थे। बाड़मेर के सीमावर्ती इलाके के प्रतिबंधित स्थानों के फोटो, वीडियो, लोकेशन एवं सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं भेजी। इसके एवज में रुपए लेने की पुष्टि होने पर आरोपियों के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत अलग-अलग मामले दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पूछताछ जारी है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!