*पाकिस्तान सरहद से पकड़े युवक का इंटेरोगेशन:संयुक्त जांच कमेटी कर रही बिहार से बार्डर आने तक की पूछताछ*
जैसलमेर की भारत पाकिस्तान सरहद पर पकड़े गए बिहार के संदिग्ध युवक से संयुक्त जांच कमेटी (जेआईसी) कड़ाई से पूछताछ कर रही है। खुफिया एजेंसियां युवक से बिहार से जैसलमेर आने तक की कहानी और उससे जुड़ी कड़ियां खोलने का प्रयास करेगी। गौरतलब है कि जैसलमेर से लगती भारत पाकिस्तान सीमा के पास घूमते प्रकाश पुत्र लट्टान निवासी धमाडल, जिला नबादा, बिहार को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मंगलवार देर शाम को पकड़ा था। BSF ने उसे रामगढ़ पुलिस के हवाले किया जहां से पुलिस ने उसे गुरुवार को संयुक्त जांच कमेटी के सुपुर्द कर दिया। जेआईसी में सभी खुफिया एजेंसियां बिहार के प्रकाश से पूछताछ कर रही है।
*सीमा सुरक्षा बल की 166 बटालियन ने पकड़ा*
सीमा सुरक्षा बल की 166 बटालियन के जवानों ने युवक को बबलीयान वाला सीमा चौकी के बीच घूमते पकड़ा था। BSF जवानों ने उससे कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में वो पागलों की तरह हरकतें करना लगा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम प्रकाश पुत्र लट्टान निवासी धमाडल, जिला नबादा, बिहार का रहने वाला बताया। सीमा सुरक्षा बल ने आगे कार्रवाई करते हुए बुधवार को उसे रामगढ़ थाने को सौंपा। रामगढ़ पुलिस ने गुरुवार को संदिग्ध लगने वाले युवक को संयुक्त जांच कमेटी को सौंपा। संयुक्त जांच कमेटी में जैसलमेर जिले में काम कर रही सभी खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां प्रकाश से पूछताछ करेगी।

Add Comment