Sawai Madhopur: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय के एचएस कॉलोनी में जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते हजारों लीटर पीने का पानी सड़कों पर बह रहा है. पानी सड़क पर बहता रहा, लोग जलदाय विभाग में फोन लगाते रहे, लेकिन किसी ने फोन तक रिसीव नहीं किया.
एक तरफ जहां पेयजल की किल्लत को लेकर आमजन खासा परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते हजारों लीटर पानी सड़क पर बहता रहा. जानकारी के मुताबिक आईएचएस कॉलोनी में जलदाय विभाग, दो जगह पर गड्ढे करके पाइपलाइन जोड़ने का काम कर रहा था.

लेकिन कर्मचारी दोनों तरफ का जॉइंट खुला छोड़कर ही गड्ढा ढककर चले गए. जिसके चलते जैसे ही पेयजल की सप्लाई शुरू की गई. वैसे ही पाइपलाइन के दोनों छोर से पानी निकलना शुरू हो गया.
तकरीबन आधा किलोमीटर तक सड़क पर पानी ही पानी भरा हुआ नजर आ रहा है. आसपास के स्थानीय लोगों ने जब जलदाय विभाग को इस बाबत सूचना देने का प्रयास किया तो जलदाय विभाग का कोई भी अधिकारी फोन अटेंड नहीं कर रहा.
लोगों का कहना है कि गर्मी जब से शुरू हुई है जलदाय विभाग की सप्लाई आधी हो गई है और उनको पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी नहीं मिलता है. लेकिन जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हजारों लीटर पानी सड़क पर बहता रहा, हम फोन करते रहे लेकिन किसी ने फोन तक रिसीव नहीं किया.
Add Comment