बीकानेर। घड़सीसर क्षेत्र में महिला हुनर प्रशिक्षण के अंतर्गत पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को शुभारम्भ किया गया। महिला हुनर प्रशिक्षण केन्द्र की डायरेक्टर डॉ. रेशमा वर्मा ने बताया कि एक ही स्थान पर दो अलग-अलग शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें लगभग 30-35 महिलाओं को हुनर का प्रशिक्षण मिलेगा। शिविर का शुभारम्भ पार्षद पार्षद खुश्बू पंवार, कौशलेश गोस्वामी, वीरेन्द्र आभाणी एवं पवन भोजक ने किया। पार्षद खुश्बू पंवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्र में महिलाओं को हुनर मिले और हुनर के बाद प्रशिक्षण मिले इसके लिए यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षक यासमीन सोढा ने बताया कि दो अलग-अलग बैच में पार्लर व सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर शुभारम्भ अवसर पर फैशन डिजाइनर लक्ष्मी तंवर, रमनदीप कौर, खुश्बू, शालू व अंशुमन आदि उपस्थित रहे।
Add Comment