पाली में जैन समाज के लोग आईजी से मिले:बोले; षड्यंत्र के तहत हमला किया, आरोपी के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई
पाली

पाली जिले के तखतगढ़ में हुई घटना के विरोध में ज्ञापन सौंपने जाते जैन समाज के लोग।
श्री संघ सभा के तत्वावधान में सोमवार को बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग आईजी से मिले। ज्ञापन सौंपते होते हुए उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को तखतगढ़ में जैन संतों के सान्निध्य में कार्यक्रम चल रहा था। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में चल रहा था। ट्रक ड्राइवर ने षड़यंत्र के तहत ट्रक से टक्कर मारी। जिसमें कुछ लोग घायल भी हो गए ।
उनका कहना है कि जैन संत पर पहले भी हमला हो चुका है। संभवत षड़यंत्र के तहत उन्हें जान से मारने की नीयत से इस तरह से हमला किया जा रहा है। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय श्री संघ सभा अध्यक्ष आनंदराज गांधी, मंत्री कांतिलाल संकलेचा, पार्षद विकास बुबकिया, मूलचंद संकलेचा, रजनीश कर्नावट, कमल जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे।
Add Comment