पिछले वर्ष पुलिस विभाग सहित 44 विभागों और भारत सरकार के 32 वरिष्ठ अधिकारियों पर एसीबी द्वारा कार्यवाही की गई है: एसीबी डीजी बी एल सोनी
बीकानेर। बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी बीएल सोनी ने रवींद्र रंग मंच पर जनता से संवाद किया। जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी तादाद में बीकानेर के गणमान्य व्यक्ति एवं आमजन उपस्थित रहे। इस विशेष बातचीत में एसीबी डीजी बीएल सोनी ने कहा कि आमजन तक अपनी पहुंच बनाए रखने के लिए इस प्रकार के संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान में सबसे बड़ा वीआईपी आम नागरिक है तथा उसकी सक्रियता ही इस संवाद की सफलता है। उन्होंने माना कि देश में हर विभाग में रिश्वत लेना और देना आम प्रचलन हो गया है जो कि एक बड़ी विडंबना है तथा उसे खत्म करने की आवश्यकता है। भ्रष्ट लोक सेवकों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है और इसी को दृष्टिगत रखते हुए एसीबी द्वारा एसीबी आपके द्वार जैसी योजनाएं चलाई जा रही है ताकि जनता रिश्वतखोरी से बच सकें। उन्होंने माना कि रिश्वतखोरी एक आम समस्या है तथा एसीबी आम लोगों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए विभागों की ओर ध्यान केन्द्रण करते हुए बड़ी कार्रवाई की ओर तत्पर है। उन्होंने कहा कि एसीबी इस दिशा में प्रयासरत है कि लोक सेवक जनता के साथ किसी प्रकार की भ्रष्टाचार युक्त कार्यवाही न कर सकें। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपनी गाढ़ी कमाई को रिश्वतखोरी में ना दें।उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी स्थिति में 1064 पर सूचना कर सकते हैं या 9413502834 पर व्हाट्स एप पर ऑडियो या वीडियो क्लिप के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि गांव गांव ढाणी ढाणी तथा प्रत्येक वार्ड से रिश्वतखोरी को खत्म करना ही एसीबी का मुख्य ध्येय है।
जनसंवाद कार्यक्रम में एसीबी एडिशनल एसपी रजनीश पूनिया , एसीबी एसपी देवेंद्र विश्नोई भी उपस्थित रहे।
Add Comment