बीकानेर। जेएनवी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पिछले 05 वर्ष से फरार एक स्थाई वारंटी को गिरफतार किया है।
वृताधिकारी वृत सदर श्रीमती शालिनी बजाज आरपीएस के निकट सुपरविजन में कार्यवाही करने हेतु थानाधिकारी थाना जेएनवीसी महावीर प्रसाद पुनिया ने एक टीम का गठन कर पिछले 05 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी मनोहरलाल पुत्र श्री रूपाराम जाति नायक उम्र 50 साल निवासी शिव मंदिर के पास, शिवबाडी पुलिस थाना जेएनवीसी जिला बीकानेर को गिरफतार कर अदालत में पेश किया गया व अन्य वांछित अपराधीयो की धरपक्कड़ जारी है। अभियान में अब तक 01 वारंट का निस्तारण किया गया है ।
गठित टीम में श्री महावीर प्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी जेएनवीसी बीकानेर , श्री रोहताश भारी हैडकानि 22 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर, श्री हनुमान कानि 1155 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर शामिल रहे।

Add Comment