झुंझुनू । जिला प्रशासन द्वारा सूचना केंद्र सभागार में विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग ” कलक्टर की क्लास” संचालित की जा रही है। जिसमें समय-समय पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें प्रेरित करते हैं। सोमवार को जिला जनसंपर्क अधिकारी
हिमांशु सिंह ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें अखबार को परीक्षा की दृष्टि से किस तरह से पढना चाहिए और विभिन्न मीडिया माध्यमों के उपयोग के बारे में जानकारी दी ।कलक्टर की क्लास के संयोजक कमलकांत जोशी ने बताया कि पीआरओ हिमांशु सिंह ने मुख्य परीक्षा में उत्तर लिखने के तरीके के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए।


Add Comment