बीकानेर। मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विभाग, पी.बी.एम. अस्पताल बीकानेर में अर्न्तराष्ट्रिय नशा निषेध दिवस का आयोजन करने हेतु दिनांक 18.06.2024 से 26.06.2024 तक जन जागरूकता पखवाडा आयोजित किया जायेगा। इसी कम में दिनांक 18.06.2024 को मरीज व उनके परिजन में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए संवाद कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मानसिक रोग एवं नशामुक्ति विभाग में आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, डॉ० श्रीगोपाल गोयल ने नशे का सेवन एवं दुष्प्रभावों के बारे में बताया और इसी विषय में चर्चा करते हुए इस वर्ष की थीम बताई “सबूत स्पष्ट है रोकथाम में निवेश करें “
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, डॉ० अन्जू ठकराल ने नशे से बचाव के उपाय बतायें। कार्यक्रम में मादक द्रव्यो के दुरूपयोग की रोकथाम और प्रबर्धन पर एन. सी.ई.आर.टी. द्वारा यूनेस्को दिल्ली के सहयोग से बनाई गई लघु फिल्म मरीजों और उनकी देखभाल करने वालों को दिखाई गई।
इस कार्यक्रम में रेजिडेन्ट चिकित्सक व समस्त स्टॉफ उपस्थित थे। तथा विभाग में आगामी दिनों में हाने वाले कार्यकमों की सूचना समय-समय पर दी जाएगी।
Add Comment