
पीसीसी के सचिव शिवलाल गोदारा ने बीस सूत्री कार्यक्रम के चेयरमेन व केबिनेट मंत्री डॉ चंद्रभान चौधरी से की मुलाक़ात


बीकानेर : बीस सूत्री कार्यक्रम के चेयरमेन व केबिनेट मंत्री डॉ चंद्रभान चौधरी का बीकानेर सर्किट हाउस में स्वागत किया इस दौरान पीसीसी के सचिव शिवलाल गोदारा ,भूदान बोर्ड के चेयरमेन लक्ष्मण जी कड़वासरा ,सेवादल के विमल भाटी सहित सैंकड़ो कांग्रेस के कार्यकता उपस्तिथ रहे ।



Add Comment