पुलिस फील्ड फायरिंग में रेंज में महिला को गोली लगने से परिजन आक्रोशित, मुआवजे सहित की अन्य मांगे
रायसिंहनगर। अनूपगढ़ के रायसिंहनगर में पुलिस फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान ग्रामीण महिला को गोली लगने से महिला घायल हो गई जिसकी बाद में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
महिला की मृत्यु के बाद आक्रोशित परिजन पुलिस की मौजूदगी में सरकारी अस्पताल से शव को उठाकर मिनी सचिवालय पहुंचे।
कंधे पर महिला के शव को लेकर परिजनों द्वारा
मिनी सचिवालय के मुख्य गेट पर लाश रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है। मामला राम जी वाला फील्ड फायरिंग रेंज का है ।महिला के परिजनों का कहना है कि इस फायरिंग रेंज में बिना किसी सूचना के फायरिंग का अभ्यास किया जा रहा था, इस दौरान महिला उस फायरिंग रेंज में खेत से हरा चारा काट रही थी तभी एक गोली उसके सिर पर लगी जिससे बाद में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों का कहना है कि मृतका गरीब परिवार की है।उन्होंने मृतका के पति को सरकारी नौकरी देने, 80 लख रुपए का मुआवजा देने तथा इस फायरिंग रेंज को किसी और स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है। साथ ही फायरिंग रेंज में कार्यरत दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की भी मांग की गई है।
पुलिस फील्ड फायरिंग रेंज में महिला को गोली लगने से परिजन आक्रोशित, मुआवजे सहित की अन्य मांगे ! पढ़े ख़बर और देखे विडियो

Add Comment