NATIONAL NEWS

पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत का 100वां जन्मदिन, पीएम मोदी ने कुछ यूं किया याद

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत का 100वां जन्मदिन, पीएम मोदी ने कुछ यूं किया याद

Bhairon Singh Shekhawat Birth Anniversary: पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति और राजस्थान के पूर्व सीएम भैरोसिंह शेखावत के 100वें जन्मदिन पर उन्हें याद किया। एक्स पर उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति के साथ उनकी तस्वीरें पोस्ट की है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत (Bhairon Singh Shekhawat) को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत उनके अनुकरणीय नेतृत्व और प्रगति की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए हमेशा आभारी रहेगा।

भैरोसिंह शेखावत के साथ पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरें

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज बहुत ही खास दिन है। आज आदरणीय राजनेता भैरों सिंह शेखावत की 100वीं जयंती है। भारत हमेशा उनके अनुकरणीय नेतृत्व और हमारे देश की प्रगति की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए उनका आभारी रहेगा।’ प्रधानमंत्री ने राजनीतिक और वैचारिक मतभेदों के बावजूद शेखावत को सभी दलों से मिले सम्मान को भी याद किया।


मोदी ने उनके साथ अपनी पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि वह ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें सभी राजनीतिक दलों के और हर क्षेत्र के लोग पसंद करते थे।

शेखावत राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पहले मुख्यमंत्री थे और उन्हें पश्चिमी राज्य में पार्टी को प्रमुखता से खड़ा करने का श्रेय दिया जाता है। वह 2002 में देश के उपराष्ट्रपति बने थे। राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के तहत मतदान होना है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!