NATIONAL NEWS

पूर्व मेयर मकसूद अहमद के पीसीसी सदस्य बनाये जाने पर छत्तीस कौमों के गणमान्य लोगों की शिरकत में आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। स्थानीय सुभाष मार्ग पर पूर्व मेयर मकसूद अहमद के पीसीसी सदस्य बनाये जाने पर विशाल प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें बीकानेर के छत्तीस कौमों के गणमान्य लोगों ने शिरकत की।।
कार्यक्रम आयोजक इमरान लोधी ने बताया कि इस अवसर पर बीकानेर के जितेंद्र सिंह रायसर, दीपक अरोड़ा, महमूद कुरैशी, रशीद बागवान, माँगीलाल,तँवर सिंह पायली,राजेन्द्र सिंह रायसर, ब्रिकम सिंह भोजेवाला,मनजीत सिंह, संजय झाम्ब, आबिद खान, आरीफ खान, मोहब्बत खान, भँवरसिंह सरपंच,मोहम्मद मूसा, सोफिन समेजा, अब्दुल वाहिद, डॉक्टर जैनुल आबेदीन,अनीस अहमद, इरफान कल्लर,अनवर अजमेरी,डॉ मिर्जा बैग,पीर नवाब शाह लालसर, यासीन पडिहा सवाईसर, नेक मोहम्मद पड़ीहार,फारुख मेहर,शकील स्टार, शमसुद्दीन सुलेमानी,महबूब रंगरेज,अलीमुद्दीन जामी, एडवोकेट अशरफ उस्ता, मोहम्मद सदीक, मोहम्मद फेसल, इरफान जोइया उमर फारुक,अहसान अली,रईस अली, लियाकत अली भुट्टो, सादक खान भुट्टा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
सफल संचालन नासिर जैदी साहब ने किया और आभार इमरान लोधी ने प्रकट किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!