DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

पेशावर-दुबई फ्लाइट में शख्स ने नमाज पढ़ी:पैसेंजर्स की शिकायत पर क्रू ने रोका तो भिड़ गया; कुर्सियों पर घूंसे मारे, खिड़की पर लात

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


पाकिस्तान के पेशावर से दुबई जा रही फ्लाइट में एक शख्स ने फ्लाइट का कांच तोड़ने की कोशिश की। दरअसल, वह प्लेन के फ्लोर पर लेटकर नमाज पढ़ रहा था। साथी पैसेंजर्स ने इसकी शिकायत क्रू से की। जब क्रू ने उसे ऐसा करने से रोका, तब वह बहस करने लगा। इतना ही नहीं चलती फ्लाइट में लात मारकर खिड़की का कांच तोड़ने की कोशिश भी।घटना 14 सितंबर की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने इस शख्स को ब्लैक लिस्ट कर दिया है।

फ्लाइट के टेक ऑफ के बाद कपड़े बेल्ट-पर्स सब सीट पर रखा
प्लेन के उड़ान भरते ही शख्स अजीबो-गरीब हरकतें करने लगा। पहले उसने बेल्ट, पर्स और पास का सामान अपनी सीट पर रख दिया। फिर प्लेन के फर्श पर लेट गया। साथी यात्रियों ने उसके इस बर्ताव पर आपत्ति जताई, तब वह सीट पर मुक्के मारने लगा और चिल्लाने लगा।

प्लेन को नुकसान से बचाने क्रू ने सीट से बांधा
पाकिस्तान की पीके -283 फ्लाइट जब रास्ते में थी, उसी दौरान यात्री कभी हिंसक हो गया, तो कभी बहस करने लगा। उसने क्रू पर हमला भी किया। इसलिए बाद में क्रू ने उसे उसकी सीट पर ही बांध दिया। हालांकि प्रोटोकॉल के मुताबिक फ्लाइट के कैप्टन ने दुबई के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क करके सुरक्षा मांगी। दुबई हवाई अड्डे पर उतरने पर सिक्योरिटी ने इस शख्स को हिरासत में ले लिया।
इंटरनेशनल फ्लाइट्स में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। यूएस लेबर यूनियन के एक सर्वे के अनुसार, 2021 में 84% फ्लाइट अटेंडेंट को विमान में हंगामा करने वाले यात्रियों से निपटना पड़ा। इनमें से 17% मामलों में फ्लाइट अटेंडेंट के शरीर पर चोटें भी आईं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!