प्यार नहीं मिला तो फंदा लगाकर युवती ने किया सुसाइड:इंस्टाग्राम पर पोस्ट की रील, लिखा- मेरी प्यारी इंस्टा फैमिली गुड बाय… आई मिस यू

इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट कर युवती ने किया सुसाइड।
मेरी प्यारी इंस्टा फैमिली गुड बाय… आई मिस यू। इंस्टाग्राम आईडी पर ऐसी रील पोस्ट करने के बाद 20 साल की युवती ने सुसाइड कर लिया। वह घर में फंदे से लटकी मिली। घटना डूंगरपुर के दोवड़ा थाना क्षेत्र के दामडी नया तालाब गांव की है।
सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। डूंगरपुर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इससे पहले परिजनों ने एक युवक पर ब्लैकमेल करने आरोप लगाया।
पुलिस को युवती के मोबाइल फोन से इंस्टाग्राम आईडी पर कई रील पोस्ट की हुई मिली हैं। ये रील उसने सुसाइड करने से कुछ समय पहले ही पोस्ट की थीं। युवती के पिता रूपलाल मनात ने दोवड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

सुसाइड से पहले युवती ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की रील।
पिता रूपलाल मनात ने रिपोर्ट में बताया कि मैं और मेरी पत्नी बुधवार को डूंगरपुर समूह का लोन कराने के लिए डूंगरपुर गए थे। शाम को करीब 4 बजे जब हम दोनों वापस घर पहुंचे तो छोटी बेटी भावना (20) फंदे से लटकी हुई मिली। उसने हाथ में मोबाइल फोन पकड़ा हुआ था, जो कि ऑन था। दूसरी ओर कोई लड़का था। हमारे रोने की आवाज सुनते ही उसने फोन काट दिया। इसके बाद गांव के लोग इकट्ठा हो गए।
7 रील पोस्ट… सभी में नानू नाम के युवक का जिक्र
भावना की ‘मासूम छोरी भवी’ नाम से इंस्टा आईडी बनी हुई है। इसी आईडी से उसने एक के बाद एक 7 रील पोस्ट की। एक रील में युवक का फोटो भी है। सभी रील में नानू नाम के लड़के का जिक्र किया गया है। लेकिन, युवती के माता-पिता ने बताया कि वे ऐसे किसी भी युवक को नहीं जानते हैं। पुलिस मोबाइल डिटेल खंगाल रही है।
ये हैं 7 पोस्ट
1. तुम्हें तो पता था न मैं कितने दर्द से गुजरी हूं, फिर तुम कैसे एक और जख्म देकर चले गए।
2. इश्क अधूरा सॉन्ग के बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ पोस्ट… अगर मेरी वजह से आपको कोई तकलीफ हुई हो तो sorry प्लीज मुझे माफ कर देना… Nanu
3. हमेशा अपना ध्यान रखना। हर बार हमारी तरह चाहने वाला नहीं मिलेगा आपको। Nannu miss you…
4. आई मिस यू नानू, सॉरी नानू मैंने आपको बहुत तकलीफ दी है। हो सके तो मुझे माफ कर देना नानू।
5. मेरी प्यारी इंस्टा फैमिली गुड बाय… आई मिस यू।
6. नानू मिस यू, आप अपना खयाल रखना।
7. नानू मैं दुनिया छोड़ रही हूं, आपको नहीं, मैं आपके साथ हूं हमेशा नानू, I love you & I miss u nannu… Good bye…

सुसाइड से पहले युवती ने इंस्टा फैमिली को कहा गुड बाय।
12वीं के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई
पिता रूपलाल ने बताया कि मैं मजदूरी करता हूं। पत्नी गृहिणी है। बेटा सेकेंड ईयर में पढ़ता है और बड़ी बेटी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। दोनों डूंगरपुर में किराए पर रहते हैं। जबकि छोटी बेटी भावना हमारे साथ घर पर ही रहती थी। भावना ने 12वीं के बाद एक साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी।
परिजनों ने किया प्रदर्शन
घटना के बाद आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मॉर्च्युरी के सामने विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने मांग की थी कि पहले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाए। उसके बाद ही पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई होगी। हालांकि बाद में दोवड़ा थाना पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों की समझाइश कर पोस्टमाॅर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
Add Comment