NATIONAL NEWS

प्राणी मित्र एवं जीव दया अवार्ड सेरेमनी: वर्ल्ड एनिमल डे कार्यक्रम 4 अक्टूबर को दिल्ली के डॉक्टर भीमराव इंटरनेशनल सेंटर में

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन, डेयरी मंत्रालय के अंतर्गत संवैधानिक निकाय भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड द्वारा एनिमल डे 4 अक्टूबर को डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ नई दिल्ली में मनाया जायेगा ।

भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद जीव जंतु कल्याण प्रतिनिधि श्रेयांस बैद ने जानकारी देते हुए बताया कि देश भर में जीवों के प्रति उत्कृष्ठ कार्य करने वाली संस्थाओं व जीव जंतुओं के प्रति कार्य करने वालों को “प्राणी मित्र एवं जीव दया अवार्ड” समारोह में प्रदान किया जाएगा ।

कार्यक्रम में विभाग के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव कुमार बालियान, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर एल.मुरुगन, के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

विभाग की सचिव अलका उपाध्याय, भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर ओ पी चौधरी, सचिव एस के दत्ता, एनिमल हसबेंडरी कमिश्नर डॉ अभिजीत मित्रा उपस्थित रहेंगे ।

आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड के सदस्य गिरीश जे. शाह, जयेश पारीख, प्रोफेसर आर.एस. चौहान, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट मनीषा टी.कारिया विभिन्न विषयों पर अपना उद्बोधन देंगे ।

सदस्य मोनिका अरोड़ा ने बताया की देश भर के पशु प्रेमी जो जैविक खाद,शहद ,ऑर्गेनिक शुगर सहित पशु धन के लिए कार्य करते है वे अपने उत्पाद स्टाल पर प्रदर्शित कर सकते हैं ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!