फरार बदमाशों की सूचना दो, हजारों रुपए ईनाम पाओ
– सरकार ने बढाई ईनामी राशि: बीकानेर रेंज के आठ बदमाश लंबे समय से फरार- डीजीपी से लेकर एसपी तक के स्तर पर बढ़ाई राशि
फरार बदमाशों की सूचना दो, हजारों रुपए ईनाम पाओ
जयपुर:आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस ने अब नया कदम उठाया है। बदमाशों पर घोषित ईनामी राशि को बढ़ाकर दो गुना कर दिया है। बदमाशों की सूचना देने वाले का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा। साथ ही सूचनाकर्ता को ईनामी राशि तुरंत दी जाएगी। सरकार के बदमाशों पर ईनामी राशि बढ़ाने के आदेश जारी करने के बाद बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक की ओर से रेंज के आठ बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए ईनामी राशि बढ़ाई है।
पकड़वाने पर पहले से दो गुना राशि
बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने श्रीगंगानगर के तीन, बीकानेर-हनुमानगढ़ के दो-दो एवं चूरू के एक बदमाश पर घोषित ईनामी राशि को दो गुना किया है। यह बदमाश लूट, हत्या, डकैती, मारपीट, दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में वांछित है। श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाने का वांछित अनमोल उर्फ भानू, सचिन थापन एवं चूरू के दूधवाखारा थाने का वांछित सुरेश कुमार नाई राज्य स्तर पर टॉप-25 एवं श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाने का सतविन्द्र उर्फ गोल्डी बराड़, हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाने का वांछित बदमाश पवन एवं हनुमानगढ़ टाउन थाने का वांछित बुटासिंह, बीकानेर के गंगाशहर थाने का वांछित दानाराम उर्फ दानिया जिला टॉप-10 की सूची में शामिल हैं।
जानिए किस स्तर पर कितना ईनाम कर सकते है घोषित
सरकार ने पुलिस महानिदेशक से लेकर एसपी स्तर तक के अधिकारियाें को राशि बढ़ाने का अधिकार दिया है। राजस्थान सरकार ग्रुप-1 विभाग के संयुक्त शासन सचिव पुलिस जगवीर सिंह ने आदेश भी जारी किए हैं। इसमें पुलिस महानिदेशक को हार्डकोर व बदमाश की गिरफ्तारी के लिए एक से पांच लाख रुपए, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी को 50 हजार से एक लाख, रेंज पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक पुलिस, पुलिस आयुक्त को दस से 50 हजार एवं पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपायुक्त को पांच से 25 हजार रुपए तक ईनामी राशि घोषित करने का अधिकार दिया है।
यह बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर
– जिला – बदमाश – पूर्व ईनामी राशि – वर्तमान राशि – मुकदमे
– बीकानेर – रहीश कुमार पिलानिया – 6000 – 30000 – 9
– बीकानेर – दानाराम उर्फ दानिया – 10000 – 50000 – 9
– श्रीगंगानगर – सचिन थापन – 10000 – 50000 – 9
– श्रीगंगानगर – अनमोल उर्फ भानू – 10000 – 50000 – 16
– श्रीगंगानगर – सतविन्द्र उर्फ गोल्डी बराड़ – 10000 – 50000 – 7
– हनुमानगढ़ – पवन – 5000 – 30000 – 1
– हनुमानगढ़ – बूटासिंह कम्बोज सिंह – 1000- 30000 – 10
– चूरू – सुरेश कुमार नाई – 10000 – 30000 – 15
बदमाशों को जाना होगा जेल
बीकानेर रेंज के आठ बदमाशों की ईनामी राशि बढ़ाई गई है। जिन बदमाशों की राशि बढ़ाई है वे राज्य व जिले के टॉप बदमाशों की सूची में शामिल हैं। पुलिस इन बदमाशों की हरसंभव धरपकड़ के प्रयास कर रही है। बदमाशों का वारदात कर बचना आसान नहीं होगा। बदमाशों को हर हाल में जेल की सलाखों में डालेंगे।
ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज





Add Comment