फरीदाबाद। फरीदाबाद एयरफोर्स स्टेशन पर पौधारोपण किया गया।
पर्यावरणविद राधिका आनंद ने बताया कि पौधारोपण का यह कार्यक्रम उनके पिता की मधुर स्मृति में आयोजित किया गया जो स्वयं एक एयर फोर्स अधिकारी थे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एयर फोर्स के कई बड़े अधिकारी तथा उनकी पत्नियां मौजूद रहे जिनमें सीएनसी की प्रथम महिला रेखा प्रभाकरण, स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन गणेश तथा ग्रुप कैप्टन शिवा भी उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि राधिका आनंद पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करती रही हैं यहां उन्होंने 1000 पौधों के पौधा रोपण के साथ यह पौधारोपण कार्यक्रम फरीदाबाद और एयरफोर्स कैंपस आदमपुर पंजाब में आयोजित किया।
उल्लेखनीय है कि राधिका आनंद अबतक 6 लाख 65 हजार फलदार पौधे लगा चुकी है। उनके द्वारा स्थापित प्लांटोलॉजी एक स्व-वित्त पोषित संगठन है जिसे उन्होंने 2005 में प्रारंभ किया था।
इसका एकमात्र मिशन पूरे भारत में फलों के पेड़ लगाना है, जिससे कार्बन फुटप्रिंट कम हो और धरती माता को सांस लेने में मदद मिले।
इस लक्ष्य को फिर से जीवंत करने के लिए प्लांटोलॉजी के मिशन फलवन को 2015 में स्थापित किया गया था ताकि इस आंदोलन को फास्टट्रैकिंग ग्रीन कवर और भविष्य की पीढ़ियों के लिए ऑक्सीजन और सभी प्रजातियों के लिए प्राकृतिक भोजन पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।
अब तक प्लांटोलॉजी के मिशन फलवन के तहत सभी के लिए फल” ने सशस्त्र और अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर पूरे भारत में 665,000 से अधिक फलदार पेड़ सफलतापूर्वक लगाए हैं।
उनके इसी प्रयास को देखते हुए एनएसजी, सीआईएसएफ और बीएसएफ ने उन्हें अपना ग्रीन एम्बेसडर नियुक्त किया है।
Add Comment