NATIONAL NEWS

फिट हेल्थ कैंपेन में सीएमएचओ कार्यालय के समस्त कार्मिकों की हुई स्वास्थ्य जांच, बनाई आभा आईडी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा एनसीडी कार्यक्रम के तहत संचालित फिट हेल्थ कैंपेन के 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत समस्त सरकारी अधिकारियों-कार्मिकों तथा समस्त 30 प्लस आयु वर्ग के आमजन की स्वास्थ्य जांच का कार्य जारी है। गुरुवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के समस्त कर्मचारियों की असंक्रामक रोगों को लेकर स्क्रीनिंग की गई। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर 1 अनचा बाई अस्पताल के स्टाफ द्वारा शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि शिविर में नर्सिंग अधिकारी रंजना चौहान व लैब तकनीशियन नवनीत जोशी द्वारा मधुमेह, रक्तचाप व 3 प्रकार के कैंसर से संबंधित स्क्रीनिंग की गई जिसमें लेखा सहायक कैलाश मारू द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की आयुष्मान भारत आभा आईडी बनाई गई। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने शिविर की मॉनिटरिंग की व सभी कार्मिकों को असंक्रामक रोगों से बचने हेतु स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया। शिविर के दौरान सभी कार्मिकों को तंबाकू निषेध की शपथ भी दिलाई गई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!