
नई दिल्ली। फिल्म पुष्पा देख 3 नाबालिगों ने अपने दोस्तों पर धाक जमाने के लिए बनाई गैंग, तीनों ने हत्या कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का बनाया प्लान, गैंग का नाम रखा बदनाम गैंग और उसके बाद चल दिए वारदात करने, 19 जनवरी को जहांगीरपुरी Kब्लॉक में वीडियो बनाते हुए राह चलते व्यक्ति को रोका, व्यक्ति को पहले डंडों से पीटा और बाद में चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी, मृतक शिबू एक वर्कशॉप में हेल्पर का करता था और घर लौट रहा था, पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर पहुंची आरोपियों तक, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि फिल्म देख कुख्यात होने के लिए उन्होंने ऐसा किया
Add Comment