बीकानेर। बीकानेर में फैशन और लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन परंपरा आज से कपिलधारा में प्रारंभ हुई। एग्जीबिशन के ऑर्गेनाइजर अंजलि नैयर, धीरज गैरा, केडी सिंह और नीलोफर ने बताया कि परंपरा में 90 से अधिक स्टॉल्स लगाई गई है।एग्जिबिशन में आर्किटेक्चर से लेकर टैरो कार्ड रीडिंग और घरेलू उत्पाद फैशन सहित अन्य सामान शामिल है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में परंपरा एक प्रयास है जिसके माध्यम से उन्हें एक ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है जहां वे अपने सामान की बिक्री कर सकें। इस दौरान लकी ड्रा भी निकाला गया। नीलोफर ने बताया कि यह लकी ड्रा रोज निकाला जाएगा इसके साथ ही 5100 तथा 11000 तक की खरीद करने वाले कस्टमर को प्रतिदिन गिफ्ट हैंपर भी दिया जाएगा। इसके साथ ही रोज तंबोला का खेल भी खेला जाएगा जिसमें उपभोक्ता बहुत से गिफ्ट जीत सकते हैं। कल पंजाबी सिंगर माही माल्या के कार्यक्रम को लेकर भी लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही इसमें सीमा कालरा का टैरो कार्ड रीडिंग भी एक विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

उल्लेखनीय है इस एग्जिबिशन में पहली बार ट्रेडिशनल सामान के साथ आर्किटेक्चर और आर्गेनिक सामान की भी स्टॉल्स देखने को मिल रही है।
केसरिया वूमेन वेयर, अंदाजे लखनऊ, फेमिना फैशन तथा दुबई कैफे एंड रेस्टोरेंट के बैनर तले आयोजित होने वाले नवरात्रि और दिल्ली एडिशन “परंपरा एग्जिबिशन” में बीकानेर के लोगों के लिए विभिन्न स्टॉल्स के आकर्षण सहित फूड्स जोन तथा पंजाबी सिंगर माही माल्या का धमाल विशेष आकर्षण है। इस एग्जीबिशन में मुंबई ,जयपुर तथा जोधपुर की स्टाल सहित बीकानेर की विभिन्न कलाओं तथा सामान की 95 से अधिक स्टॉल्स लगाई गई हैं। जिनमे क्लॉथिंग, ज्वेलरी, फुटवियर, फूड जोन के अलावा आर्किटेक्चर और ऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट्स की स्टाल भी शामिल है। इस एग्जीबिशन में बीकानेर के लोग एक ही छत तले विभिन्न सामान के साथ स्पेशल फूड, जोन, गेम्स और गायकी का भी लुत्फ ले रहे हैं।
परंपरा के स्पॉन्सर में रावजी भुजिया वाला,हाई टेक नेचुरल फूड्स, इकरा हाई टेक,ममता आयरन स्टोर,डिजाइन मैट्रेस, भारत बूट हाउस, मार्वल एजुकेशन, टी आई एन नेटवर्क तथा अलर्ट भारत शामिल हैं।

Add Comment