NATIONAL NEWS

बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, सता रही चिंता, नए थाने व चौकी खोलने के प्रस्ताव भेजे पुलिस मुख्यालय

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, सता रही चिंता, नए थाने व चौकी खोलने के प्रस्ताव भेजे पुलिस मुख्यालय

  • मुक्ताप्रसाद थाना एवं गंगाशहर सर्किल बनाने के प्रस्ताव पहले ही भिजवाए जा चुके
  • सरकार ने मंजूरी दी तो जल्द खुलेगा एएसपी कार्यालय, थाने एवं नई पुलिस चौकियां
    बीकानेर। जिले में साल-दर-साल अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। थानों का क्षेत्रफल भी अधिक होने से आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस पूरी तरह से नजर नहीं रख पा रही है। ऐसे में जिला पुलिस ने जिला मुख्यालय पर एक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मुक्ताप्रसाद में नया थाना, श्रीडूंगरगढ़ के रीड़ी गांव में नया थाना, धर्मास व कीतासर एवं कोलायत तहसील के हदां गांव में एक-एक नई पुलिस चौकी खोलने के प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भिजवाए हैं। प्रस्तावों में बजट, खर्च का पूरा ब्यौरा दिया है। सरकार इन प्रस्तावों को मंजूरी देती है तो जिले में तीन नई चौकियां और खुल जाएगी। गौरतलब है कि गंगाशहर में नया वृत सर्किल खोलने के प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भिजवा रखे हैं।

यह है आधार

हदां के क्षेत्राधिकार में वर्ष 2019 में 31, वर्ष 2020 में 42 एवं 2021 में 39 अपराध पंजीबद्ध हुए। श्रीडूंगरगढ़ के कीतासर के क्षेत्राधिकार में वर्ष 2019 में 41, वर्ष 2020 में 49 एवं 2021 में 32 अपराध पंजीबद्ध हुए। श्रीडूंगरगढ़ के धर्मास के क्षेत्राधिकार में वर्ष 2019 में 87, वर्ष 2020 में 87 एवं 2021 में 82 अपराध पंजीबद्ध हुए।

यह बनाए हैं प्रस्ताव

श्रीडूंगगरढ़ के धर्मास व कीतासर एवं कोलायत के हदां गांव में पुलिस चौकी खोलने के लिए स्टाफ एव संसाधनों की जरूरत हैं। तीन चौकियों के लिए तीन उपनिरीक्षक एवं 18 कांस्टेबल की जरूरत होगी। इन कर्मचारियों पर वार्षिक खर्च 212.39 लाख रुपए आएगा। उक्त पदों का खर्च पुलिस बजट में से किया जाएगा।

इसलिए पड़ रही जरूरत

जिले में कई थाना क्षेत्रों का क्षेत्रफल बहुत बड़ा है, जिससे कभी कोई घटना व वारदात होने पर पुलिस को पहुंचने में समय लगता है। साथ ही बड़े क्षेत्रफल की निगरानी नहीं रखी जा सकती। ऐसे में चोरी, लूटपाट, डकैती, छीना-झपटी, मारपीट की वारदाते होने पर पुलिस को पहुंचने में समय लगता है, जिससे कई बार कानून व्यवस्था बिगड़ने की िस्थति बन जाती है।

यह होगा फायदा

कोलायत : हदां क्षेत्र की जनसंख्या करीब 60 हजार है। हदां बड़ा गांव है। कस्बे के बीच से पांच गांवों का चौराहा लगता है। जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र पास होने से मादक पदार्थ एवं तस्करी करने वाले लोग सक्रिय रहते हैं। चौकी खुलने से हदां, खारिया, मल्लिनाथ, खारिया पातावतान, उदट, मियांकौर, खिखनिया, दासौड़ी, खजोड़ा, खिंदासर, खाखूसर, लम्माणा मूलवाल, लम्माणा भाटियान, बाला का गोल, नान्दणा, नैणिया, खारा, लोहान व भेलू गांव की थानों से दूरी ज्यादा है। हदां गांव में चौकी खुलने से इन सभी गांवों को फायदा मिलेगा।

श्रीडूंगरगढ़ : तहसील मुख्यालय से कीतासर गांव 25 एवं धर्मास गांव 27 किलोमीटर दूर है। कीतासर क्षेत्र में करीबन 35 हजार एवं धर्मास क्षेत्र में करीब 80 हजार की जनसंख्या निवास करती है। मादक पदार्थ एवं तस्करी करने वाले लोग सक्रिय है। यहां पुलिस चौकी होने से निगरानी बढ़ेगी। साथ ही संदिग्धों पर निगरानी रखने के साथ-साथ अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

थानों में दर्ज अपराधिक मामले

  • साल – मामले
  • 2019 – 7294
  • 2020 – 6294
  • 2021 – 6688
  • 2022 – 6956

जिले पर नजर

  • थाने – 28
  • चौकियां – 46
  • वृत्त कार्यालय – 5
  • जिले की जनसंख्या – करीब 24 लाख

मुख्यालय भेजे हैं प्रस्ताव

जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मुक्ताप्रसाद नगर में थाना, गंगाशहर में सीओ सर्किल एवं श्रीडूंगरगढ़ के रीड़ी गांव में नया थाना, कीतासर, धर्मास व हदां गांव में नई पुलिस चौकी खोलने के प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भिजवाए गए हैं। इनकी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति मिलते ही चालू कर दिया जाएगा।

योगेश यादव, पुलिस अधीक्षक

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!