NATIONAL NEWS

बहरोड़ में NH-48 पर 10 KM लंबा जाम:बदलहाल ट्रैफिक व्यवस्था; पेट्रोल-डीजल की खपत बढ़ने के साथ घंटों समय बर्बाद हो रहा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बहरोड़ में NH-48 पर 10 KM लंबा जाम:बदलहाल ट्रैफिक व्यवस्था; पेट्रोल-डीजल की खपत बढ़ने के साथ घंटों समय बर्बाद हो रहा

बहरोड़

बहरोड़ में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे संख्या 48 पर वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है। यहां सड़क के दोनों तरफ करीब 10 किलोमीटर लगे लंबे जाम में हजारों वाहन फंसे हुए हैं। जिनमें अति आवश्यक सेवाओं और स्कूल के वाहन शामिल हैं। वाहन चालकों ने शहर की अंदर भी ट्रैफिक व्यवस्था को भी बदलहाल कर दिया। ऐसे में बहरोड़ शहर के चारों तरफ वाहनों का लंबा जाम है। इसे खुलवाने के लिए NAAI और फ्लाई ओवर निर्माणाधीन कंपनी के अधिकारी भी नहीं पहुंच रहे। यह हालत पिछले 8 घंटे से बने हुए हैं।

दरअसल, बहरोड़ में जागुवास चौक पर फ्लाई ओवर निर्माण कार्य चल रहा है। एक ट्रक का ब्रेकडाउन हो गया। जिसके कारण हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। बीती रात को जयपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को लेकर चालक रॉन्ग साइड आ गए। ऐसे में सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। तभी से नेशनल हाईवे पर वाहनों का जाम की लगा हुआ है।

पिछले 8 से 10 घंटे से नेशनल हाईवे पर वाहनों का जाम लगा हुआ है। वही दिल्ली की तरफ से आने वाले चालक ने अपने वाहनों को इंडस्ट्रीज एरिया से निकलकर बहरोड़ मुख्य चौराहे अलवर रोड पर ले आए। जिसके कारण मुख्य चौराहा और बाजार का ट्रैफिक जाम हो गया। इसमें स्कूल बस, दूध के वाहन, मेडिकल वाहन, एम्बुलेंस, सब्जी के वाहन, पानी सप्लाई के टैंकर, विभिन्न राज्यों की रोडवेज बसें, निजी ट्रांसपोर्टर की बसें, पर्यटकों के वाहन, ट्रक, जीप, कार सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली और हजारों की संख्या में वाहन फंसे हुए हैं। जो रेंगते हुए निकल रहे हैं।

वाहन मालिकों को आर्थिक नुकसान
हाईवे पर लगे हुए इस जाम में ट्रक को निकालने में दो से तीन घंटे लग रहे हैं। ऐसे में महंगा टोल चुकाने और जाम में स्टार्ट खड़े वाहनों से फ्यूल खर्च हो रहा है। जिसके कारण वाहन चालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। वही टाइम पीरियड में चलने वाली डाक पार्सल की गाड़ियां भी समय पर नहीं पहुंच पा रही।

NHAI के AEN एएसके सिंह ने बताया कि एक गाड़ी का ब्रेकडाउन होने के कारण जाम लग गया था। मौके पर हाईवे पेट्रोल टीम को भिजवा दिया गया है, जो जाम खुलवा रही है।

वेलकिन इंडिया कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर शोएब खान ने बताया कि गाड़ी खराब हो गई होगी। इसलिए जाम लगा होगा। मेरी जानकारी में नहीं है, अभी साइट पर पता करवाता हूं और जाम खुलवाने के प्रयास करेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!