NATIONAL NEWS

बाथरूम में मिली कपल की लाश, गीजर से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से दम घुटने का शक

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बाथरूम में मिली कपल की लाश, गीजर से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से दम घुटने का शक
राकेश की बहन के घर बाथरूम में पति-पत्नी की लाश मिली है। यहां पुलिस को आशंका है कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से कपल का दम घुट गया। यह गैस बाथरूम में लगे गैस गीजर से लीक हुई थी।
राजस्थान में गीजर से निकल रही जहरीली गैस से दम घुटने की वजह से कपल की मौत हो गई। कपल की लाश घर के बाथरूम में मिली है। घटना हनुमानगढ़ जिले की है। पुलिस ने बताया है कि रवातसर थाना क्षेत्र के थालडका गांव में एक कपल की लाश बाथरूम में मिली है। मृतक की पहचान 38 साल के राकेश कुम्हार और 37 साल की विमला के तौर पर हुई है। राकेश की बहन के घर बाथरूम में पति-पत्नी की लाश मिली है। पुलिस को आशंका है कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से कपल का दम घुट गया। यह गैस बाथरूम में लगे गैस गीजर से लीक हुई थी।
पुलिस के मुताबिक, राकेश की रिश्तेदार ज्योति ने जब दरवाजे पर दस्तक दी तब किसी ने भी अंदर से आवाज नहीं दिया। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई। लोगों को आशंका थी कि अगर राकेश घर पर नहीं भी होगा तो विमला घर पर ही थी। पुलिस ने वहां पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़ा था।
बताया जा रहा है कि विमला अपनी ननद के घर में रहकर REET की तैयारी कर रही थी। उसके रिश्तेदार किसी धार्मिक अनुष्ठान को पूरा करने के लिए तीर्थस्थान पर गये थे। विमला के पति घर आए थे और अपनी बहन तथा पति के आने के बाद उनके लौटने की उम्मीद थी।
एसएचओ को रवींद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि जब हम बेडरूम में घुसे तो कपल वहां मौजूद नहीं था और बाथरूम में पानी गिर रहा था। जब हमने दरवाजा तोड़ा तो हमने पाया कि दोनों फर्श पर पड़े थे। गीजर का स्विच ऑन था। इस बाथरूम में वेन्टिलेशन की स्थिति खराब थी और हो सकता है कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से उनका दम घुट गया हो।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!