NATIONAL NEWS

बारिश एक आपदा नही सरकार कि है अनदेखी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बारिश एक आपदा नही सरकार कि है अनदेखी
विश्व हिन्दू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार से संघठन के कई सवाल खडे होते है सत्ता मे कोई भी सरकार हो निवेदन है कृपया बताये कि सड़क दुर्घटना मे चालान किनका बनता है जो रॉंग साइड हो या हेलमेट नही हो या फिर कोई यातायात नियम का उलंगन किया हो
हमारा सवाला इतना है कि बच्चों से भरी स्कूल बस ज़ब रोड के अंदर धस जाये तो सड़क के कॉन्टेर्कटर पर कोई चालान का प्रावधान नही है ज़ब बारिश होने के समय सड़क पर पानी इंसानों को बहा दे तो क्या उसे प्राकृतिक आपदा कहकर लोगो को मरने के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए क्या सरकार का इसपर कोई चालान नही सरकार रोज़ाना हर चीज पर जनता से टेक्स वसूलती है वह टेक्स का पैसा जनता कि सेवा के नाम पर सड़को पर और नई फ्लाईओवर कि योजना वं अन्य कार्यों मे खर्च होता है क्या उस पर कोई अन्होनी हो जाये तो क्या सरकार सिर्फ प्रकृतिक आपदा कहकर ताल देगी या उस रोड के ठेकेदार पर और उन रास्तो पर जिनपर लोगो कि गाड़िया बह गई उनको कोई मुहावजा नही बनता या जिन अधिकारियो ने रोड के नक्शे पास किये उनके ऊपर कोई क़ानून नही रेल्वे ट्रेक के निचे से मिट्टी निकल गई क्या उस कण्ट्रोक्टर के ऊपर कोई चालान नही जिसने ट्रेक बिना सोचे बनाया सीमेंट कि कमी रखी एक कि गलती कितने बेकूसरो कि जान ले लेती है
हेलमेट नही होता तो 1000 रुपए लेकिन ज़ब रोड़े धस रही है और इंसान हेलमेट समेत ही मर रहा है तो चालान किसका कटेगा
गैस के पाइप, बिजली के पाइप, नाले के पाइप, आदि ठेकेदारों द्वारा जो काम किये गए मिट्टी का कटाव बड़ा और गड्डे पूरी तरह से नही भरे और नुक्सान आम जनता का हुआ तो चालान के हकदार क्या वो ठेकेदार और अधिकारी नही हुए नाले दुरुस्त नही गंदगी से जाम है क्या सरकार का इसपर कोई चालान या कोई क़ानून नही जगह जगह कचरे के ढेर से नालिया बंद है हालत सही नही है
सरकार से निवेदन है कृपया इसपर ध्यान देकर देश के अंदर राजस्थान सरकार का मान बढ़ाये जिससे जनता मे सरकार पर भरोसा बड़े ऐसा कुछ करें सरकार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!