बीकानेर। जिला निष्पादन समिति की बैठक में कल लापरवाही बरतने पर श्रीडूंगरगढ़ और बीकानेर सीबीईओ को चार्जशीट जारी करने के आदेश दिए गए थे।
इस बैठक में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने जनाधार, आधार कार्ड बनाने ,आयरन टेबलेट का वितरण और एंट्री सहित अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने पर श्रीडूंगरगढ़ और बीकानेर सीबीईओ के विरुद्ध चार्जशीट प्रस्तावित करने के निर्देश दिए थे।
इस मामले को लेकर श्री डूंगरगढ़ और बीकानेर के सीबीईओ पेशोपेश में रहे। सूत्रों की माने तो चिकित्सा विभाग द्वारा कई विद्यालयों में अब तक आयरन टैबलेट उपलब्ध ही नहीं कराई गई परंतु बांटने में देरी करने के नाम पर सीबीआईओ को चार्जशीट पकड़ाने की तैयारी कर दी गई है। सूत्रों की माने तो कई स्थानों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा विद्यालयों को आयरन टेबलेट समय पर उपलब्ध नहीं कराई जाती, आपसी सामंजस्य के चलते इस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।इस पूरे मामले में ध्यान देने की बात यह है कि प्रशासन द्वारा इस प्रकार जल्दबाजी में आदेशों को जारी करने से अधिकारी मानसिक रूप से प्रताड़ना अनुभव करते हैं ।
इसी प्रकार चार्जशीट देने के कारणों में जन आधार कार्ड नहीं बनवाने को भी आधार बनाया गया है ।जबकि बीकानेर ब्लॉक के 47000 विद्यार्थियों में से 30000 विद्यार्थियों के जन आधार कार्ड बन चुके हैं, परंतु 67 प्रतिशत विद्यार्थियों के आधार कार्ड ही बने हैं तथा 80% के बनने चाहिए थे कह कर चार्जशीट देने की तैयारी की जा रही है। जबकि इसमें बहुत से ऐसे कारण शामिल है जिन पर केवल सीबीआईओ को ही दोषी नहीं कहा जा सकता। इनमें पेरेंट्स में अवेयरनेस की कमी जैसे कारण भी शामिल है।
इससे पूर्व भी बिना सोचे समझे अधिकारियों पर विभागीय कार्यवाही से अधिकारियों का मनोबल टूटा है।

Add Comment