NATIONAL NEWS

बिहार के भागलपुर ज़िले मे हुआ क्षितिज का शानदार कार्यक्रम आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दिल्ली : बैकबेन्चर्स मानिकसरकार चौंक आदमपुर, क्षितिज…व्येर ड्रीम्स मीट रिएलिटी और राजश्री की तरफ से ‘कविताओं की शाम’ प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ माँ सरस्वती को माला अर्पण और दीप प्रज्जवलन से किया गया | इस कार्यक्रम का आयोजन क्षितिज की फाउंडर श्रीमती रंजीता सहाय अशेष, तथा क्षितिज की स्टेट डायरेक्टर श्रीमती ऋतु मिश्रा ने कोआर्डिनेटर अभिषेक एवं प्रिंस के साथ मिलकर किया। मुख्य अतिथि भागलपुर की महापौर श्रीमती डा. बसुंधरा लाल जी ने भी अपनी बातों के साथ आस्वासन दिया की वो कविता को नया मुकाम देंगी। समाज सेवी, पूर्व डिप्टी मेयर श्रीमती प्रिती शेखर जी, ने भी अपनी बातों रखते हुए अपनी कविता से मन मोहा और समाज सेवी, प्रदेश प्रवक्ता बिहार, कला संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा, एसोसिएट एडिटर राष्ट्रीय मुख्य धारा बिहार, प्रचार्य ए.आर. अग्रवाल इंटरनेशनल स्कूल श्वेता सुमन जी,ने अपनी बातो को रखते हुए कवि और कविता की महता को बताते अपनी सुरमयी आवाज से महफ़िल में चार चांद लगा दिया निर्णायक मंडल में सेवा बिहार टैड यूनियन की महामंत्री श्रीमती माधुरी सिन्हा, टी.एन. बी लाॅ काॅलेज की असिस्टेंट प्रो. सुनीता जी है इस कार्यक्रम में 17 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वीतीय,और तृतीय पुरस्कार है तथा साथ में परफॉरमेंस ऑफ द डे में भी प्रथम, द्वीतीय , तृतीय पुरस्कार दिया या जाएगा तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार निश्चित है | कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए पटना के गायक सावन कुमार, कोमेडियन प्रिंस प्रकाश जी ने अपनी स्टेंडअप कामेडी प्रस्तुत किया रवि जी की कविता मै की तलाश, श्वेता जी की कविता नारी पर अपनी कविता कही, संजुक्ता कुमारी की कविता मन मोह ली, रशिमी भारती ने बेटी प्रेम पर कविता कही।
इंटरनल न्यूज़ क्षितिज का आधिकारिक मिडिया पार्टनर है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!