NATIONAL NEWS

बिहार के राज्यपाल ने किया चर्चित कवियत्री राधा शैलेन्द्र के काव्य संकलन का विमोचन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*बिहार के राज्यपाल ने किया चर्चित कवियत्री राधा शैलेन्द्र के काव्य संकलन का विमोचन*

भागलपुर की चर्चित कवियत्री राधा शैलेन्द्र की चौथी काव्य – संकलन “लम्हों का सफर “का अनावरण बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने रविवार को पटना में राजभवन में किया.ये भागलपुर के लिए अपार हर्ष और गौरव की बात है की साहित्य के क्षेत्र में राधा शैलेन्द्र ने एक बार फिर अपनी लेखनी के जरिये उल्लेखनीय कार्य किया है.
गौरतलब है की राधा शैलेन्द्र की पिछली काव्य -संकलन
“भीड़ के चेहरे “न सिर्फ राष्ट्रपति सचिवालय के पुस्तकालय में स्थान पा चुकी है बल्कि इसे कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सम्मान सम्मान मिल चुके.
25 वर्षो से काव्य – साधना में जुटी राधा शैलेन्द्र की पहली काव्य -संकलन “आईना ” महज 14 वर्ष की छोटी सी उम्र में प्रकाशित हुई थी जिसे पढ़कर तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी उनकी लेखनी से इतने प्रभावित हुए की 23वर्षो तक दोनों के बीच खतों का अनगिनत संवाद होता रहा.
राधा शैलेन्द्र की तीसरी काव्य -संकलन   “…. फिर भी “
को डॉ. अम्बेडकर सम्मान, शताब्दी सम्मान, महादेवी वर्मा राष्ट्रीय शिखर साहित्य सम्मान, श्रेष्ट साहित्य साधना सम्मान आदि सम्मान मिल चुके है. हाल हीं में केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने उन्हें अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मलेन में सम्मानित किया था.राधा की कविता न सिर्फ आकाशवाणी से प्रसारित होती है बल्कि सभी पत्र -पत्रिकाओं में उनकी रचना प्रकाशित होती है.समाज के हर पहलू पर लिखनेवाली राधा शैलेन्द्र अपनी लेखनी के माध्यम से और समाज सेवा के जरिये भागलपुर का मान बढ़ा रहीं है. उनकी इस उपलब्धि पर शहर के कई गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनायें दी है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!