बीकानेर।बीएसएफ जी ब्रांच व पुलिस की विशेष सूचना के आधार पर तीन मई की मध्य रात्रि में भारत पाक सीमा के पास भारतीय गांव 23 केडी की रोही में पंजाब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यह तस्कर रात को खराब मौसम का फायदा उठाकर बार्डर के पास पहुंच गए थे और वर्चुअल कॉल के जरिए उस जगह की लोकेशन भेजने में लगे थे, ताकि ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों हीरोइन की तस्करी की जा सके। विशेष सूचना के आधार पर बीएसएफ जी ब्रांच और पुलिस ने गांव 23 केडी मे संयुक्त नाकाबंदी कर रखी थी। वर्तमान समय में पंजाब के तस्कर गंगानगर जिले की भारत पाक अंतराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से भारतीय सीमा में मादक पदार्थ हेरोइन और अवैद्य हथियारों की तस्करी की वारदात कर रहे है । पकड़े गए तस्करों की पहचान राजपाल सिंह पुत्र हरमेश सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी डोना मताड जिला फिरोजपुर पंजाब और अमरजीत पुत्र गुरदीप सिंह निवासी राजाराय जिला फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई इनके पास से एक देशी कट्टा एक कारतूस ,भारतीय मुद्रा,तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ डीआईजी बीएसएफ ने बताया कि बीएसएफ जी ब्रांच और पुलिस विशेष आसूचना के आधार पर बेहतरीन कार्य कर रही है इसी के परिणाम स्वरूप इन तस्करो को गिरफ्तार किया गया। श्री राठौङ ने बताया कि अभी हाल ही मे जी ब्रांच की सूचना के आधार श्री दीपेन्द्र सिंह शेखावत, उप कमांडेंट के नेतृत्त्व मे सीमा चौकी के के टीबा के पास से 2 किलो 500 ग्राम हेरोइन के साथ चार पंजाब के तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की थी।
Add Comment