बीकानेर | पूना में संपन्न हुई सीनियर एटीवी 2 गोल्फ चैंपियनशिप में बीएसएफ बीकानेर सेक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बेस्ट गोल्फर की ट्रॉफी जीती है। इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप में देशभर के सवा सौ गोल्फर ने हिस्सा लिया। पूर्व क्रिकेटर कपिल देव भी खेले । पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें अपनी कैटेगरी में ट्रॉफी मिली है। अगली चैंपियनशिप 13 से 15 मार्च तक चंडीगढ़ में होगी। गौरतलब है कि पुष्पेंद्र सिंह 2019 में चैंपियन रह चुके हैं।



Add Comment